ETV Bharat / state

बांका: प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या मामले में 2 गिरफ्तार, 8 के खिलाफ है मामला दर्ज - पीट-पीटकर हत्या

बांका में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

हत्या मामले में 2 गिरफ्तार
हत्या मामले में 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:09 PM IST

बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरिया गांव में प्रेम प्रसंग के चलते बुधवार को एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि भादरिया गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें कथित प्रेमिका ललिता देवी और उसके पति किशन देव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हत्या के मामले में दंपत्ति गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि प्रेमिका के बुलावे पर युवक चुपके से उसके घर पहुंचा था. जहां कथित प्रेमिका के पति ने उसे घर में देख लिया. इसके बाद अपने परिवार वालों के साथ मिलकर युवक को खंभे में बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर हत्या में शामिल प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने बताया कि अभी तक अनुसंधान से जो पता चला है उसके तहत भदरिया गांव के 30 वर्षीय युवक महेश यादव के साथ गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध का मामला प्रकाश में आया है. वह अपने कथित प्रेमिका के घर में गया था. जहां उसकी हत्या कर दी गई.

banka
हत्या मामले में 2 गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक की हत्या के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था. वहीं, इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी लोग गांव के ही बताए जा रहे हैं. जो घटना के बाद से घर छोड़कर फरार हैं. गिरफ्तार दंपति के निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने हत्या में शामिल अपराधियों जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि वे खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरिया गांव में प्रेम प्रसंग के चलते बुधवार को एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि भादरिया गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें कथित प्रेमिका ललिता देवी और उसके पति किशन देव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हत्या के मामले में दंपत्ति गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि प्रेमिका के बुलावे पर युवक चुपके से उसके घर पहुंचा था. जहां कथित प्रेमिका के पति ने उसे घर में देख लिया. इसके बाद अपने परिवार वालों के साथ मिलकर युवक को खंभे में बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर हत्या में शामिल प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने बताया कि अभी तक अनुसंधान से जो पता चला है उसके तहत भदरिया गांव के 30 वर्षीय युवक महेश यादव के साथ गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध का मामला प्रकाश में आया है. वह अपने कथित प्रेमिका के घर में गया था. जहां उसकी हत्या कर दी गई.

banka
हत्या मामले में 2 गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक की हत्या के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था. वहीं, इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी लोग गांव के ही बताए जा रहे हैं. जो घटना के बाद से घर छोड़कर फरार हैं. गिरफ्तार दंपति के निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने हत्या में शामिल अपराधियों जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि वे खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.