बांका: जिले के कई प्रखंडों के बैंको, गैस एजेंसी और सीएससी केंद्रों पर इन दिनों सामान्य दिनों से अधिक भीड़ हो रही है. साप्ताहिक हाट भी काफी भीड़ भरा होता है. यहां पुलिस के लगातार प्रयास के बावजूद शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है. कटोरिया, अमरपुर, रजौन, बेलहर, बौसी, बाराहाट, सहित अन्य प्रखंडो में ऐसे मामले देखने को मिले हैं.
अफवाह है भीड़ का कारण
इस संबंध में कुछ महिलाओं से बात करने पर यह बात सामने आई कि यह सिर्फ एक अफवाह का परिणाम है. महिलाओं ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें यह बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा जो राशि भेजी गई है वह अगर जल्दी नहीं निकाली जाएगा तो वह वापस लौट जाएगी. राशि लेने के कारण गांव से भीड़ आ रही है.
सरकारी पैसे के लिए टूट पड़े लोग
इसकी पुष्टि सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक ने भी की. उन्होंने बताया कि बार-बार लोगों को यह समझाया जा रहा है कि वह राशि उनके खाते में है उसे कोई निकाल नहीं सकता, लेकिन लोग अफवाह पर भरोसा कर बैंक में चले आ रहे हैं. इतना ही नहीं अब छात्रवृत्ति की राशि और आंगनबाड़ी के पैसे के लिए भी धीरे-धीरे भीड़ आनी शुरू हो गई है. इसे रोक पाना संभव नहीं है.