बांका(बेलहर): जिले के बेलहर थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कोविड-19 और आचार संहिता को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए.
शांतिपूर्ण तरीके से पूजा करने का निर्देश
बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू और अंचलाधिकारी नरेंद्र प्रसाद ने बैठक में मौजूद सभी पूजा समिति और अन्य गणमान्य लोगों को कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा करने का निर्देश दिया. इसमें बताया गया कि कोविड-19 के साथ-साथ इस क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू है. इसलिए दुर्गा पूजा को लेकर किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. साथ ही किसी भी प्रकार का बड़ा आयोजन या मेला लगाने की परमिशन दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा के लिए कोई विशेष पंडाल का निर्माण नहीं किया जाना है. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सामाजिक दूरी बनाकर अपने घरों में या मंदिरों में जहां स्थाई रुप से पूजा होती है. वही करनी है. मंदिरों के लिए गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया.
25 अक्टूबर को करें प्रतिमा विसर्जन
दुर्गा पूजा में किसी भी प्रकार की दुकान लगाने, पंडाल, डेकोरेशन, लाउडस्पीकर और तोरण द्वार निर्माण नहीं करने का निर्देश दिया गया. वहीं, किसी भी प्रकार के उद्घाटन के लिए भी सख्त मनाही है. 25 अक्टूबर को ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने का साफ निर्देश दिया गया है. इस मौके पर मुखिया सुबोध प्रसाद साह, बलराम यादव, सरपंच प्रतिनिधि प्रभाकर ठाकुर, पंचायत समिति सरदार ठाकुर, समाजसेवी संतोष, भगत, हरि किशोर दास, सीताराम शर्मा और राजीव कुमार भगत उर्फ नाजिर भगत मौजूद रहे.