बांकाः जिले में 70 वीं मोइनुल हक राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बांका के आरएमके हाई स्कूल के खेल मैदान में खेला गया. जिसमें पटना ने दानापुर रेल को 3-0 से हराकर जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट में 36 जिला सहित चार रेलवे की टीमों ने हिस्सा लिया था. जिले के तीन मैदान में कुल 42 मैच खेले गए और 89 गोल दागे गए. टूर्नामेंट में 3 हैट्रिक भी लगा.
वहीं, मैच का शुभारंभ आस्था फाउंडेशन के चेयरमैन कौशल किशोर सिंह दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल पर किक मारकर किया. मुख्य अतिथि कौशल किशोर सिंह और बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया. साथ ही खेल में अहम भूमिका निभाने वाले रेफरी और अन्य सहयोगी सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
पटना ने दानापुर रेल को हराया
70 वीं राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल को देखने के लिए आरएमके हाई स्कूल के खेल मैदान में सुबह से ही दर्शकों की भीड़ जुटी हुई थी. खेल के फर्स्ट हाफ में दोनों में से किसी टीम ने गोल नहीं कर पाई. सेकंड हाफ में आक्रमक खेल दिखाते हुए पटना ने दानापुर रेल की टीम पर तीन गोल दाग दिए. दानापुर रेल की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. इस प्रकार पटना दानापुर रेल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
टूर्नामेंट में 40 टीमों ने लिया था हिस्सा
बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि टूर्नामेंट में 40 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 36 जिले के और 4 रेलवे की टीम थी. बांका जिले के तीन खेल मैदानों पर टूर्नामेंट के कुल 42 मैच खेले गए. जिसमें विभिन्न टीमों ने 89 गोल दागे. पूरे टूर्नामेंट में तीन हैट्रिक लगा. सचिव ने आगे बताया कि बांका फुटबॉल संघ के सहयोग से राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया. युवा खेल के माध्यम से अपनी मुकाम को हासिल कर सकते है. सरकार भी इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है.
खेल के प्रति युवाओं में बढ़ेगी जागरूकता
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि आस्था ग्रुप के संस्थापक सह अंग किसान मोर्चा के संयोजक कौशल किशोर सिंह ने विजय टीम को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बेहतर खेलने वालों की जीत होती है. लेकिन हारने वाले टीम को निराश नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया कि बांका में खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ी है. इस प्रकार के टूर्नामेंट लगातार आयोजित होते रहना चाहिए. इससे प्रतिभा खुलकर सामने आएगी.