बांका: कोरोना के कारण देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित है. वहीं, जिले के गांवों में लॉकडाउन को लेकर लोगों के बीच पंचायत के जनप्रतिनिधी जागरूकता फैला रहे हैं. पंचायत के मुखिया लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
जिले के बाराहाट प्रखंड़ के बभनगामा पंचायत के मुखिया दिगम्बर मंडल की ओर से पंचायत के गरीबों के बीच करीब एक हजार मास्क, सेनेटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया गया. साथ ही पुरे गांव में साफ-सफाई अभियान चलाया गया. लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया.
गरीबों की सहायता के लिए सामानों का वितरण
इसको लेकर मुखिया ने बताया कि संकट की घड़ी में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए गरीबों की सहायता की जा रही है. इसी कराण से गरीबों के बीच सामानों का वितरण किया जा रहा है.
अबतक कोरोना संक्रमित
बता दें कि अब तक देश में 1,251 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और इससे कुल 32 लोगों की मौत हुई है. वहीं, राज्य में कुल 16 लोगों की मौत हुई है.