ETV Bharat / state

Banka News: श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर झारखंड और बिहार के अधिकारियों ने चांदन में की बैठक - श्रावणी मेला चार जुलाई से

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला चार जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इसकी तैयारी को लेकर चांदन में अंतरराज्यीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कांवरियों की सुविधा के लिए क्या-क्या निर्णय लिये गये, पढ़िये विस्तार से.

Banka News
Banka News
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:08 PM IST

बांका: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला चार जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान सभी कांवरियों को उत्तम व्यवस्था देने को लेकर चांदन प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में अंतरराज्यीय पुलिस, एसडीपीओ और एसडीएम की बैठक हुई. बैठक में कांवर यात्रा के दौरान लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा की गयी. साथ ही आने वाली किसी भी समस्या का एक दूसरे को आदान प्रदान पर निदान निकालने पर बल दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Shravani Mela 2023: कांवरियों को इस साल पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी, स्टेशन का निरीक्षण के बाद बोले DRM

बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोरः बैठक में देवघर, दुमका और बांका जिला के अनुमंडलाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बीडीओ तीनों जिला के डेढ़ दर्जन थाना के थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर ने भाग लिया. बैठक में सावन के प्रत्येक सोमवार को उमड़ने वाले कांवरियों की भीड़ और उनके वाहनों को नियंत्रित करने पर भी विचार विमर्श किया गया. दर्दमारा सीमा पर देवघर और बांका जिला द्वारा खोये हुए व्यक्तियों की सूचना, देवघर पहुंच चुके व लाइन में लग चुके कांवरिया की संख्या की अद्यतन जानकारी से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान पर जोर दिया गया.

जाम की समस्या से ऐसे मिलेगी निजातः पदाधिकारियों ने प्रत्येक रविवार को बड़ी संख्या में कांवरिया वाहनों के एक साथ देवघर में प्रवेश को लेकर उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या के समाधान के लिए कोठिया मोड़, सरसा, परित्राण मेडिकल कालेज व संत अल्फोंसा के समीप पार्किंग स्थल बनाने पर संयुक्त रूप निर्णय लिया गया. साथ ही इस दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए रविवार की सुबह से सोमवार की शाम तक भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया.

मेले की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का निर्णयः इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी व एसडीपीओ देवघर, दुमका व बांका,जिला परिवहन पदाधिकारी,बीडीओ,सीओ देवघर, मोहनपुर,चांदन, कटोरिया, बेलहर व बौसी, सहित थानाध्यक्ष देवघर, मोहनपुर, जसीडीह, रिखिया,जरमुंडी,चांदन, बेलहर, कटोरिया, सुईया, आनंदपुर के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर जसीडीह, मोहनपुर व कटोरिया मुख्य रूप से मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर मेले की व्यवस्था को सभी बिंदु पर चुस्त दुरुस्त करने में एक दूसरे को सहयोग करने में मदद देने का भरोसा दिया.

बांका: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला चार जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान सभी कांवरियों को उत्तम व्यवस्था देने को लेकर चांदन प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में अंतरराज्यीय पुलिस, एसडीपीओ और एसडीएम की बैठक हुई. बैठक में कांवर यात्रा के दौरान लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा की गयी. साथ ही आने वाली किसी भी समस्या का एक दूसरे को आदान प्रदान पर निदान निकालने पर बल दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Shravani Mela 2023: कांवरियों को इस साल पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी, स्टेशन का निरीक्षण के बाद बोले DRM

बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोरः बैठक में देवघर, दुमका और बांका जिला के अनुमंडलाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बीडीओ तीनों जिला के डेढ़ दर्जन थाना के थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर ने भाग लिया. बैठक में सावन के प्रत्येक सोमवार को उमड़ने वाले कांवरियों की भीड़ और उनके वाहनों को नियंत्रित करने पर भी विचार विमर्श किया गया. दर्दमारा सीमा पर देवघर और बांका जिला द्वारा खोये हुए व्यक्तियों की सूचना, देवघर पहुंच चुके व लाइन में लग चुके कांवरिया की संख्या की अद्यतन जानकारी से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान पर जोर दिया गया.

जाम की समस्या से ऐसे मिलेगी निजातः पदाधिकारियों ने प्रत्येक रविवार को बड़ी संख्या में कांवरिया वाहनों के एक साथ देवघर में प्रवेश को लेकर उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या के समाधान के लिए कोठिया मोड़, सरसा, परित्राण मेडिकल कालेज व संत अल्फोंसा के समीप पार्किंग स्थल बनाने पर संयुक्त रूप निर्णय लिया गया. साथ ही इस दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए रविवार की सुबह से सोमवार की शाम तक भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया.

मेले की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का निर्णयः इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी व एसडीपीओ देवघर, दुमका व बांका,जिला परिवहन पदाधिकारी,बीडीओ,सीओ देवघर, मोहनपुर,चांदन, कटोरिया, बेलहर व बौसी, सहित थानाध्यक्ष देवघर, मोहनपुर, जसीडीह, रिखिया,जरमुंडी,चांदन, बेलहर, कटोरिया, सुईया, आनंदपुर के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर जसीडीह, मोहनपुर व कटोरिया मुख्य रूप से मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर मेले की व्यवस्था को सभी बिंदु पर चुस्त दुरुस्त करने में एक दूसरे को सहयोग करने में मदद देने का भरोसा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.