बांका: कटोरिया से आरजेडी विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने घोरमारा और मेढ़ा गांव का दौरा किया जहां पीड़ित परिवारों से भेंट कर उन्हें मदद का भरोसा दिया.
प्रसव के बाद हुई प्रसूता की मौत
विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम घोरमारा ग्राम कचहरी के सरपंच इकरामुल हक के घर पहुंची. उनकी बेटी नुसरत जहां की प्रसव के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. नुसरत ने बेटी को जन्म दिया था.
हादसे में गयी थी महिला की जान
इसके बाद विधायक जमदाहा पंचायत के मेढ़ा गांव गईं. जहां सड़क हादसे में उषा देवी की मौत बहेड़िया के पास मोटरसाइकिल से गिरने पर हुई थी. विधायक ने उस परिवार से मिल कर जल्द से जल्द जिला प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने का आश्वासन दिया.