बांका(अमरपुर): जिले के थानाक्षेत्र के विभिन्न अवैध घाटों पर खनन अधिकारी महेश्वर पासवान की ओर से बालू तस्करों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान में खनन पदाधिकारी मादाचक घाट पहुंचे. जहां खनन अधिकारी के घाटों पर पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बालू माफिया में हड़कंप मच गया.
छापेमारी से पहले बालू माफिया अलर्ट
बताया जा रहा है कि खनन अधिकारी महेश्वर पासवान ने छापेमारी अभियान चलाया. लेकिन छापेमारी की सूचना बालू माफिया तक पहले ही पहुंच गई. जब तक खनन अफसर छापेमारी करने के लिए चोकर और मलदेवचक घाट पहुंचे बालू माफिया ट्रैक्टर संग फरार हो गए थे.
दरअसल एक ट्रैक्टर चालक को अवैध बालू ले जाते देखा गया. पुलिस को देखते ही बालू लदी ट्रॉली को पलटकर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. इसके बाद खनन अधिकारी चोकर और मलदेवचक घाट पहुंचे. जहां एक भी वाहन नहीं पाया गया. सभी ट्रैक्टर चालक छापेमारी की सूचना मिलते ही मौके से फरार हो गये. हालांकि खनन विभाग की कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप की स्थिति बनी रही.
ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार
खनन अधिकारी ने बताया कि मादाचक, चोकर, मलदेवचक बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. लेकिन सभी ट्रैक्टर चालक अपने वाहनों को लेकर फरार हो गए. बता दें कि इन दिनों बालू माफिया बेखौफ होकर बालू का उठाव कर रहे हैं. विभागीय साठगांठ के चलते इन माफिया को छापेमारी की सूचना पहले ही मिल जाती है. जिस कारण छापेमारी करने आये अधिकारियों के हाथ खाली लौटना पड़ा.