बांका: बिहार के बांका (Banka) में दो दिवसीय मेगा टीकाकरण शिविर (Mega Vaccination Camp) का समापन हो गया. दो दिन तक चले इस शिविर में जिले भर के 42 हजार 927 लोगों ने कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लिया. पहले दिन जहां 25 हजार 855 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. वहीं दूसरे दिन 17 हजार 72 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने शहरी क्षेत्रों के लोगों के टीकाकरण के लिए 121 टीका एक्सप्रेस किया रवाना
50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
बांका जिले में दो दिन के मेगा शिविर में 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. दूसरे दिन जिले भर में 18 से 44 वर्ष के 12 हजार 483 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4 हजार 589 लोगों को टीका लगाया गया. इस प्रकार जिले भर में अब तक 2 लाख 82 हजार 970 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है.
78.6 प्रतिशत लोगों को पहला डोज
अब तक 78.6 प्रतिशत लोगों को पहला डोज, जबकि 21.13 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. बांका पीएचसी के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि सभी 21 केंद्रों पर 18 साल से 44 वर्ष उम्र के 1 हजार 212 और 45 साल से अधिक उम्र के 378 लाभुकों ने कोरोना का टीका लगवाया.
ये भी पढ़ें: सुशील मोदी या संजय जायसवाल? किसे मिलेगी केंद्रीय कैबिनेट में जगह, सस्पेंस बरकरार
टीकाकरण अभियान तेज होने और जागरुकता कार्यक्रम लगातार चलते रहने से लोगों के मन में कोरोना के प्रति भ्रम दूर होता जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग टीका लेने के लिए सामने आ रहे हैं. टीकाकरण सत्र स्थल पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. जहां सुबह 9 से रात 9 बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था है. इसे लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है. हर वक्त डाटा ऑपरेटर और एएनएम मौजूद रहती हैं. इसलिए अधिक संख्य में वहां पर लोग टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं- डॉ. सुनील कुमार चौधरी, प्रभारी, पीएचसी
तेज गति से चल रही जांच
पीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि सिर्फ टीकाकरण ही नहीं बल्कि कोरोना की जांच भी तेज गति से चल रही है. 76 लोगों की जांच एंटीजन किट से की गई. हालांकि कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला. वहीं आरटीपीआर मशीन से 65 और ट्रूनेट मशीन से 11 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए संग्रहित किया गया.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: बिहार में 13 दिन में 4 बम धमाकों के बाद Alert मोड में सभी रेलवे स्टेशन
जांच में किसी के संक्रमित नहीं मिलने के बावजूद सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है.