बांका: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. वहीं जिले में कोरोना का कहर भी जारी है. अब संक्रमित मरीजों के मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले तीन दिनों में 6 लोगों की मौत हो गई है. अधिकांश संक्रमितों की मौत मायागंज अस्पताल में हुई है. या उन्हें भागलपुर में भर्ती कराने नहीं ले जाने की वजह से हुई है.
इसे भी पढ़े: मेवालाल चौधरी के निधन पर शोक की लहर, नीतीश-तेजस्वी ने जताई संवेदना
290 से अधिक है एक्टिव केसों की संख्या
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 350 से अधिक हो गया है. इसमें से 60 से अधिक मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 290 से अधिक है. संक्रमित मरीजों में से आधा दर्जन लोग सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. इसके अलावा सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. रविवार को बांका में 40 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा बेलहर से 13, कटोरिया से 7, शंभूगंज व बौंसी से दो-दो, अमरपुर एवं बाराहाट में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़े: मेडिकल कॉलेजों में सरकार उपलब्ध कराएगी रेमडेसिविर, लिक्विड ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी के लिए झारखंड गई टीम
बनाये गए 194 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 194 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. बांका शहरी क्षेत्र में 50 से अधिक संक्रमित मरीज के मिलने के बाद 9 स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं जिले के कई स्थानों पर मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से कड़ाई बरती जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगने वाले हाट को खुले स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.