बांका: सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने जिला विधिक संघ और जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के पत्र को भी अधिवक्ताओं के बीच वितरण किया. इस दौरान अधिवक्ता और आम लोगों को मास्क भी वितरित किया.
1962 वाला नहीं है भारत
इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी चिंता मुक्त रहें. यह 1962 का भारत नहीं है. आज हम अपनी सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे. आने वाला समय बहुत महत्वपूर्ण है. इसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री का पत्र आप लोगों को सौप रहा हूं. आप लोग तो स्वयं विद्वान अधिवक्ता हैं.
जिला विधिक संघ के अध्यक्ष लीलाधर लाल के अलावे जिला अधिवक्ता संघ के महेश्वरी यादव, कैलाश दुबे, प्रेमरंजन दीक्षित, कौशल किशोर झा, राजेन्द्र मिश्रा ने मंत्री का जिला विधिक संघ एवं जिलाधिवक्ता संघ की ओर से आभार प्रकट किया.
मंत्री ने बताया कोरोना से बचने के उपाय
कुछ अधिवक्ताओं ने मंत्री से टूटे हुए चांदनपुर के स्थान पर जल्दी ही नए पुल निर्माण की मांग की. इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि जल्द ही नए पुल का निर्माण हो जाएगा. साथ ही साथ उन्होंने लोगों को कोरोना जैसी बीमारी से बचने के उपाय भी बताए.