बांका (रजौन): जिले के चिलकावर-असौता पंचायत अंतर्गत अजीत नगर पहाड़ के दक्षिण स्थित नयाडीह गांव में भीषण आग लग गई. इस घटना में गांव के कई लोगों के घर सहित करीब 8 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई.
पीड़ितों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन घर का सारा सामान, फर्नीचर, जेवरात और बाइक जलकर राख हो गया. वहीं, कई लोगों ने बताया कि घर बनाने के लिए रुपये रखे थे, वो भी जल गए.
जल्द से जल्द मुआवजे का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंचायत की मुखिया मीना देवी और मुखिया प्रतिनिधि प्रेम शंकर उर्फ पप्पू साह पहुंचे. दोनों ने जल्द से जल्द पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की बात कही. वहीं, सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास और राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार झा को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सरकारी मापदंडों के अनुरूप आपदा राहत के तहत मदद की जाएगी.