बांका (कटोरिया): बिहार में साइबर क्राइम के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. एक बार फिर बिहार के बांका से धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं. पहली घटना दोमुहान पंचायत के रानीबांध गांव निवासी गुर मोहन यादव के साथ घटी तो दूसरी घटना कैथाकुरा गांव के कमलेश यादव के साथ हुई.
केस नंबर-1
बांका थाना अंतर्गत दोमुहान पंचायत के रानीबांध गांव निवासी गुर मोहन यादव ने कटोरिया थाना में एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें कैथाकुरा गांव के कमलेश यादव पर षड्यंत्र के तहत बैंक पासबुक और एटीएम लेकर अकाउंट से एक लाख 70 हजार रुपये की निकासी कर लेने का आरोप लगाया गया है.
पीड़ित गुरुमोहन यादव ने बताया है कि वह लॉकडाउन में चंडीगढ़ से वापस घर लौटा तो कैथाकुरा गांव के कमलेश यादव ने उसे प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत दो हजार रूपये प्रति माह दिलाने का लालच देते हुए बैंक पासबुक, एटीएम और उसका पासवर्ड ले लिया. फिर इसी अकांउट में मुरादाबाद से एक लाख 70 हजार रुपये मंगाए गए. जिसे कमलेश ने निकाल लिया. लेकिन पुलिस ने इसका दोषी गुर मोहन यादव को ठहराया.
ऐसे की गई धोखाधड़ी
- गुरुमोहन यादव को सरकारी लाभ दिलाने का दिया गया प्रलोभन
- धोखे से लिया गया उनका बैंक पासबुक, एटीएम और पासवर्ड
- गुरुमोहन यादव के अकाउंट पर मुरादाबाद से मंगाए गए दो लाख रुपये
- आरोपी कमलेश ने एक लाख 70 हजार रुपये की निकासी की
- एकाउंट में धोखे से रुपये मंगाने पर पंजाब पुलिस ने गुरुमोहन यादव के घर पहुंची
- फ्रॉड के कारण परेशानी झेल रहे गुरुमोहन यादव
पीड़ित गुरुमोहन यादव ने थाना में आवेदन देकर कटोरिया पुलिस से मामले की छानबीन कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
एक्सपर्ट की राय
- कंप्यूटर के माध्यम से नेट बैंकिंग के बाद साइन आउट करना ना भूलें
- कोई भी अनाधिकृत ऐप मोबाइल में नहीं रखें
- एप इंस्टॉल और उसे एक्सेस देते समय नियम-शर्तें पढ़ें
- किसी अनजान नंबर से आए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें
- सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें
केस नंबर-2
वहीं साइबर क्राइम का दूसरा मामला कटोरिया आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के साथ हुआ. जहां उनके अकाउंट से 63 हजार 798 रुपये शातिरों ने धोखे से उड़ा लिए.
प्रधानाध्यापक के अकाउंट से उड़ाए रुपये
बताया जाता है कि साइबर गिरोह के शातिरों ने खुद को बांका एसबीआई का ब्रांच मैनेजर बताकर आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया के प्रिंसिपल सुनील कुमार भगत के अकाउंट से 63 हजार 798 उड़ा लिया. इस घटना के संबंध में पीड़ित एचएम एसके भगत ने कटोरिया थाना में अज्ञात शातिरों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है.
ऐसे की गई धोखाधड़ी-
- प्रिंसिपल के मोबाइल पर 9572999045 नंबर से आया कॉल
- व्यक्ति ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक बांका ब्रांच मैनेजर बताया
- विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने के एवज में रुपये देने का दिया झांसा
- प्रिंसिपल को बताया कि आपके नाम दो बार आई 2,750 और 800 रुपये की राशी भेजनी है.
- साइबर शातिरों ने झांसा देते हुए एचएम का एटीएम कार्ड और पासवर्ड पूछा
- शातिरों ने प्रिंसिपल के अकाउंट नंबर से की ऑनलाइन शॉपिंग
- प्रिंसिपल के अकाउंट नंबर पर मंगवाया गया पांच बार ओटीपी नंबर
- उसके बाद अकाउंट से उड़ाए गए 63 हजार 798 रुपये
प्रिंसिपल के मोबाइल पर आए ऑनलाइन शॉपिंग के मैसेज
प्रिंसिपल सुनील कुमार भगत ने बताया कि साइबर शातिरों ने लगातार पांच बार ओटीपी मंगाकर ऑनलाइन परचेज करते हुए कुल 63 हजार 798 रुपये अकाउंट से उड़ा लिए. मोबाइल पर बार-बार आ रहे ऑनलाइन परचेज के मैसेज को देखा जब तक एचएम को ठगी होने का ध्यान आया. तब तक काफी देर हो चुकी थी.
प्रिंसिपल ने थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़ित एचएम सुनील कुमार भगत ने अपना अकाउंट लॉक कराने के बाद कटोरिया थाना में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके साथ ही दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है.
बता दें कि बिहार में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहै हैं. सावधानी के जरिए ही इस तरह के क्राइम से बचा सकते है. बहुत सारे काम जो पहले फिजिकल तरीके से होते थे, वो अब डिजिटली होने लगे हैं. ऐसे में एहतियात रखना बहुत जरूरी है.