बांका: धोरैया के काठबनगांव में जलमीनार पर काम कर रहे मजदूर हरि कुमार की वज्रपात से मौत हो गई. वह यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला था.
चिकित्सक ने किया मृत घोषित
वज्रपात से अचेत होने पर हरि कुमार को सन्हौला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही धनकुंड थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
मृतक के परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि
धनकुंड थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि मृतक अपने मामा के साथ रहकर मजदूरी का काम करता था. घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है. वहीं सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी.