ETV Bharat / state

बांका में निकाली गई मां जगधात्री की भव्य कलश शोभायात्रा - कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर

इस पूजा के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कई महिला श्रद्धालुओं समेत छोटी-छोटी बच्चियों ने सिर पर कलश रखकर मंदिर से 5 किलोमीटर दूर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थित सरोवर से जल भरकर वापस मंदिर लौटी.

भव्य कलश शोभायात्रा
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 10:16 AM IST

बांका: जिले के बाराहाट अंतर्गत पथरा गांव में चार दिवसीय माता जगधात्री पूजा कलश शोभायात्रा के साथ धूमधाम से शुरू हुआ. इस दौरान गांव समेत आस-पास के हजारों श्रद्धालुओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. इस शोभायात्रा में महिलाओं सहित सैंकड़ो छोटी-छोटी बच्चियों ने भाग लिया.

निकाली गई भव्य शोभायात्रा
इस पूजा के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कई महिला श्रद्धालुओं समेत छोटी-छोटी बच्चियों ने सिर पर कलश रखकर मंदिर से 5 किलोमीटर दूर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थित सरोवर से जल भरकर वापस मंदिर लौटी.

देखिए यह खास रिपोर्ट

मां जगधात्री की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
शोभायात्रा के समापन के बाद मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों की टोली ने मंदिर परिसर में कलश स्थापना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां जगधात्री की प्राण प्रतिष्ठा की. जिसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना को दौर शुरू हो गया. सैकड़ो महिलाओं ने दीप प्रज्जवलित कर माता की आरती उतारी.

आकार्षण का केंद्र बना हुआ पथरा जगधात्री मंदिर
इलाके के जानकार बताते है कि पृथ्वी पर एक बार कालिंगा नामक असुर दुराचार बढ़ गया था. जिसके बाद जगत की रक्षा के लिए एक महात्मा ने जगधात्री का रुप धारण कर कालिंगा असुर का वध किया था. जिसके बाद से आज तक श्रद्धालुओं माता जगधात्री का पूजा अर्चना कर रहे है. इस धार्मिक आयोजन की सफलता पूजा समिति के आयोजक निरज कुमार के साथ पूरे गांव के लोग तन्मयता के साथ लगे हुए है.

बांका: जिले के बाराहाट अंतर्गत पथरा गांव में चार दिवसीय माता जगधात्री पूजा कलश शोभायात्रा के साथ धूमधाम से शुरू हुआ. इस दौरान गांव समेत आस-पास के हजारों श्रद्धालुओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. इस शोभायात्रा में महिलाओं सहित सैंकड़ो छोटी-छोटी बच्चियों ने भाग लिया.

निकाली गई भव्य शोभायात्रा
इस पूजा के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कई महिला श्रद्धालुओं समेत छोटी-छोटी बच्चियों ने सिर पर कलश रखकर मंदिर से 5 किलोमीटर दूर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थित सरोवर से जल भरकर वापस मंदिर लौटी.

देखिए यह खास रिपोर्ट

मां जगधात्री की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
शोभायात्रा के समापन के बाद मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों की टोली ने मंदिर परिसर में कलश स्थापना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां जगधात्री की प्राण प्रतिष्ठा की. जिसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना को दौर शुरू हो गया. सैकड़ो महिलाओं ने दीप प्रज्जवलित कर माता की आरती उतारी.

आकार्षण का केंद्र बना हुआ पथरा जगधात्री मंदिर
इलाके के जानकार बताते है कि पृथ्वी पर एक बार कालिंगा नामक असुर दुराचार बढ़ गया था. जिसके बाद जगत की रक्षा के लिए एक महात्मा ने जगधात्री का रुप धारण कर कालिंगा असुर का वध किया था. जिसके बाद से आज तक श्रद्धालुओं माता जगधात्री का पूजा अर्चना कर रहे है. इस धार्मिक आयोजन की सफलता पूजा समिति के आयोजक निरज कुमार के साथ पूरे गांव के लोग तन्मयता के साथ लगे हुए है.

Intro:बांका जिले के बाराहाट के पथरा गांव में माता जगधात्री की चार दिवसीय पूजा सोमवार को कलश शोभायात्रा के साथ धूमधाम से शुरू हो गया।
Body:बांका के बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के पथरा गांव में माता जगधात्री की चार दिवसीय पूजा-अर्चना सोमवार को श्रद्धा और आस्था के बीच शुरू हो गई है।पथरा गांव में स्थापित मां जगधात्री की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।इसके पूर्व पूजा के प्रथम दिन ग्रामीणों के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। कलश शोभायात्रा में खासकर महिलाओं एवं छोटी-छोटी बच्चियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं व बच्चियों द्वारा सर पर कलश रखकर मंदिर से करीब 5 किलोमीटर दूर सुप्रसिद्ध बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित सरोवर से कलश पात्र में जल भरकर मंदिर पहुंचे।वहीं मंदिर पहुंचने के बाद नेम निष्ठा पूर्वक विद्वान पंडितों की टोली ने कलश स्थापना के साथ ही मंदिर में पूजा-अर्चना आरंभ कराई।इस दौरान
महिला मंडली ने सेकड़ो की संख्या में दीप प्रज्जवलित कर माता को प्रसन्न किया। शेर पर सवार माता जगधात्री की एक झलक पाकर श्रद्धालु धन्य हो रहे थे।ऐसी मान्यता हैं कि पृथ्वी पर कालिंगा नामक असुर का जब दुराचार बढ़ गया तो उससे जगत की रक्षा के लिए महात्मा ने जगधात्री का रुप धारण कर कालिंगा का वध कर दिया था। माता जगधात्री पूजा से प्रसन्न होकर श्रद्धालुओं के दु:खों का निवारण कर सुख-शांति प्रदान करती है। इसबार पथरा जगधात्री मंदिर की भव्यता मुख्य आकार्षण का केंद्र बना हुआ है।
Conclusion:मौके पर धार्मिक आयोजन की सफलता को लेकर आयोजक निरंज कुमार सहित पुरा ग्रामीण लगे हुए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.