बांका: जिले के बाराहाट अंतर्गत पथरा गांव में चार दिवसीय माता जगधात्री पूजा कलश शोभायात्रा के साथ धूमधाम से शुरू हुआ. इस दौरान गांव समेत आस-पास के हजारों श्रद्धालुओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. इस शोभायात्रा में महिलाओं सहित सैंकड़ो छोटी-छोटी बच्चियों ने भाग लिया.
निकाली गई भव्य शोभायात्रा
इस पूजा के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कई महिला श्रद्धालुओं समेत छोटी-छोटी बच्चियों ने सिर पर कलश रखकर मंदिर से 5 किलोमीटर दूर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थित सरोवर से जल भरकर वापस मंदिर लौटी.
मां जगधात्री की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
शोभायात्रा के समापन के बाद मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों की टोली ने मंदिर परिसर में कलश स्थापना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां जगधात्री की प्राण प्रतिष्ठा की. जिसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना को दौर शुरू हो गया. सैकड़ो महिलाओं ने दीप प्रज्जवलित कर माता की आरती उतारी.
आकार्षण का केंद्र बना हुआ पथरा जगधात्री मंदिर
इलाके के जानकार बताते है कि पृथ्वी पर एक बार कालिंगा नामक असुर दुराचार बढ़ गया था. जिसके बाद जगत की रक्षा के लिए एक महात्मा ने जगधात्री का रुप धारण कर कालिंगा असुर का वध किया था. जिसके बाद से आज तक श्रद्धालुओं माता जगधात्री का पूजा अर्चना कर रहे है. इस धार्मिक आयोजन की सफलता पूजा समिति के आयोजक निरज कुमार के साथ पूरे गांव के लोग तन्मयता के साथ लगे हुए है.