बांका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बांका वासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. लोगों ने रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की तमाम लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस महामारी के अंधकार को चुनौती दी. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में कंधे से कंधे मिलाकर सरकार के साथ चलने का संकल्प लिया.
लोगों ने दिखाई एकजुटता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश के साथ-साथ बांका वासियों ने भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जबरदस्त एकता का परिचय दिया. लोगों ने परिवार के साथ एकत्रित होकर रविवार की रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए घर की तमाम लाइट बंद कर दीप जलाए. घर के बुजुर्ग से लेकर महिलाएं और बच्चे सबने हाथ में दीप, मोबाईल की फ्लैश लाइट और टॉर्च की रोशनी से एकजुटता का संदेश दिया.
बच्चों ने बनाई कोरोना की आकृति
कोरोना को लेकर देशव्यापी एकजुटता के इस मुहिम में सबसे खास अमरपुर बाजार में देखने को मिला. जहां गोला चौक पर महिलाएं, बच्चे और पुलिस के जवान एकत्रित हुए और दीप जलाकर कोरोना की आकृति बनाई. घड़ी की सुई 9 पर जैसे ही पहुंचा कि लोग अपने घरों के बालकनी दरवाजे या सड़क किनारे खड़े होकर कोरोना को भगाने के लिए दीप प्रज्वलित कर एकजुटता का मिसाल कायम किया. साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया.
पीएम और सीएम के कार्यों को सराहा
युवाओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि सरकारें महामारी से देशवासियों को बचाने के लिए बेहतर काम कर रही है. हमें नहीं भूलना चाहिए कि अदृश्य दुश्मन के खिलाफ लड़ाई में हमारे डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही पुलिस के जवान भी लगातार जुटे हुए हैं.