ETV Bharat / state

बांका: 10 नवम्बर को आएंगे चुनाव के नतीजे, बढ़ने लगी उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन - बांका

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना अब कुछ ही घण्टे बाद 10 नवंबर को होगी. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के संभावित चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा शबाब पर है.

्ेिे्
ि्े
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 10:52 PM IST

बांका: मतगणना के कुछ ही घण्टे शेष रह गए हैं और इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आम जनता में उत्सुकता के साथ-साथ प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के दिलों की धड़कन भी काफी तेज हो गई है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के संभावित चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा शबाब पर है. लोग अपने अपने तरीके से मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग की समीक्षा और महा एक्जिट पोल को लेकर भी चर्चा चरम पर है.

चारों चरफ चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा
लेकिन असल स्थिति तो अब कुछ ही घण्टे बाद 10 नवंबर को सामने आएगी. जब ईवीएम का सील टूटेगा, मतगणना होगी और चुनाव परिणाम सामने आएंगे. इस बीच निकट आती मतगणना की समय के साथ ही परिणाम जानने की उत्सुकता जिले की आम जनता में भी काफी बढ़ती जा रही है. चौक चौराहे, गांव मोहल्लों से लेकर चाय पान की दुकानों और चौपालों पर बस चुनाव परिणामों की ही चर्चा हो रही है.

जिला मुख्यालय में होगी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना
इधर जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी. इसके लिए 2 केंद्र बनाए गए हैं. 3 विधानसभा क्षेत्रों बांका, कटोरिया और बेलहर की मतगणना पीबीएस कॉलेज केंद्र पर होगी. जबकि अमरपुर और धोरैया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित डायट भवन में होनी है.

मतगणना को लेकर तैयारी पूरी
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 -14 टेबल लगाए जाएंगे. मतगणना कार्य में बैंक कर्मियों को लगाया जा रहा है. प्रत्येक मतगणना टेबल पर दो अतिरिक्त कर्मी भी तैनात किए जाएंगे. मतगणना केंद्रों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने की हिदायत की गई है. मतगणना कर्मियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा चुका है. इस प्रशिक्षण में मतगणना अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर और सहायकों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा का जिम्मा पारा मिलिट्री फोर्स के हवाले कर दिया गया है. वरीय अधिकारी निरंतर मतगणना केंद्रों का निरीक्षण और समीक्षा कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जिले के चुनाव परिणाम 10 नवंबर की दोपहर तक आने शुरू हो जाएंगे.

बांका: मतगणना के कुछ ही घण्टे शेष रह गए हैं और इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आम जनता में उत्सुकता के साथ-साथ प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के दिलों की धड़कन भी काफी तेज हो गई है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के संभावित चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा शबाब पर है. लोग अपने अपने तरीके से मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग की समीक्षा और महा एक्जिट पोल को लेकर भी चर्चा चरम पर है.

चारों चरफ चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा
लेकिन असल स्थिति तो अब कुछ ही घण्टे बाद 10 नवंबर को सामने आएगी. जब ईवीएम का सील टूटेगा, मतगणना होगी और चुनाव परिणाम सामने आएंगे. इस बीच निकट आती मतगणना की समय के साथ ही परिणाम जानने की उत्सुकता जिले की आम जनता में भी काफी बढ़ती जा रही है. चौक चौराहे, गांव मोहल्लों से लेकर चाय पान की दुकानों और चौपालों पर बस चुनाव परिणामों की ही चर्चा हो रही है.

जिला मुख्यालय में होगी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना
इधर जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी. इसके लिए 2 केंद्र बनाए गए हैं. 3 विधानसभा क्षेत्रों बांका, कटोरिया और बेलहर की मतगणना पीबीएस कॉलेज केंद्र पर होगी. जबकि अमरपुर और धोरैया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित डायट भवन में होनी है.

मतगणना को लेकर तैयारी पूरी
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 -14 टेबल लगाए जाएंगे. मतगणना कार्य में बैंक कर्मियों को लगाया जा रहा है. प्रत्येक मतगणना टेबल पर दो अतिरिक्त कर्मी भी तैनात किए जाएंगे. मतगणना केंद्रों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने की हिदायत की गई है. मतगणना कर्मियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा चुका है. इस प्रशिक्षण में मतगणना अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर और सहायकों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा का जिम्मा पारा मिलिट्री फोर्स के हवाले कर दिया गया है. वरीय अधिकारी निरंतर मतगणना केंद्रों का निरीक्षण और समीक्षा कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जिले के चुनाव परिणाम 10 नवंबर की दोपहर तक आने शुरू हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.