बांका(कटोरिया): जिले के सूईया ओपी क्षेत्र के भलुआ गांव में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उसका शव घर में ही एक कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला है. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. मृतिका की पहचान गांव निवासी मुसहर यादव की पुत्री सिंधु कुमारी के रूप में हुई है.
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. खबर लिखे जाने तक थाने में एफआईआर नहीं कराई कई थी.
कुए में कूद कर युवती ने की खुदकुशी
वहीं, चांदन प्रखंड अंतर्गत मुस्लिम टोले के कब्रिस्तान के पास स्थित कुए में कूद कर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. मृतिका की पहचान वार्ड नंबर 7 निवासी बिजय तुरी की 18 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है.
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. उसके पिता ने थाने में आवेदन देकर पोस्टमॉर्टम नहीं करने का अनुरोध किया. जिसके बाद पुलिस यूडी केस दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दी. जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ रह रही थी. उसका इलाज भी कराया जा रहा था.