ETV Bharat / state

बांका : पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, ये रही पूरी जानकारी - बिहार महासमर 2020

जिले में चुनाव कार्य को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. वहीं आज यानी 1 अक्टूबर से प्रत्याशियों का नामांकन शुरू किया जा रहा है, जो 8 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं जिले के पांच विधानसभा सीट पर चुनाव की अधिसूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुहर्ष भगत जारी करेंगे.

first phase nomination process start from today
पहले चरण की नामाकंन प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 1:09 PM IST

बांका: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन 1 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा. समाहरणालय में तीन और अनुमंडल परिसर में दो नामांकन होना है. नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे रखा गया है. समाहरणालय में अमरपुर, बेलहर और कटोरिया और अनुमंडल कार्यालय में धोरैया और बांका विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होगा.


इस वर्ष ऑनलाइन नामाकंन की सुविधा
जिले के पांच विधानसभा सीट पर चुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुहर्ष भगत जारी करेंगे. इसके साथ ही सभी सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. गुरुवार को पहले दिन किसी के नामांकन करने की उम्मीद नहीं दिख रही है, लेकिन नामांकन पर्चा खरीदने के लिए प्रत्याशी काउंटर पर जरूर जाएंगे. नामांकन की सभी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. नामांकन वाले दोनों परिसर की बैरिकेटिंग की जा रही है. इस वर्ष प्रत्याशी अपने समर्थकों का हुजूम लेकर नहीं आ सकेंगे. चुनाव आयोग ने इस बार ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी है.


दो स्थानों पर होगी नामांकन की प्रक्रिया
जिले के पांच विधानसभा सीट का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इसके लिए प्रत्याशियों का नामांकन 1 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा. समाहरणालय में तीन और अनुमंडल परिसर में दो विधानसभा चुनाव का नामांकन होना है. नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होना है. समाहरणालय मुख्य गेट और अनुमंडल परिसर में चेक पोस्ट बनाकर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. इस दौरान पूरे जांच के बाद ही अभ्यर्थी को परिसर के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. समाहरणालय में अमरपुर, कटोरिया, बेलहर और अनुमंडल परिसर में बांका और धोरैया विधानसभा के प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं. प्रत्याशियों के साथ सिर्फ दो वाहन आने की अनुमति है. वहीं सभी जगह पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

आइए डालते हैं चुनाव कार्य पर एक नजर-

अधिसूचना1 अक्टूबर
नामांकन की अंतिम तिथि8 अक्टूबर
संवीक्षा9 अक्टूबर
नाम वापसी की तिथि12 अक्टूबर
मतदान28 अक्टूबर
मतगणना10 नवंबर

निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय में कटेगा एनआर
नामांकन पर्चा खरीदने के लिए एनआर कटाने का काम सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग जगहों पर होगा. इसके लिए संबंधित विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी कार्यालय के नाजिर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सामान्य कोटि के अभ्यर्थी को 10 हजार और एससी-एसटी प्रत्याशी 5 हजार जमा कर नामांकन पर्चा खरीद सकते हैं.

बांका: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन 1 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा. समाहरणालय में तीन और अनुमंडल परिसर में दो नामांकन होना है. नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे रखा गया है. समाहरणालय में अमरपुर, बेलहर और कटोरिया और अनुमंडल कार्यालय में धोरैया और बांका विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होगा.


इस वर्ष ऑनलाइन नामाकंन की सुविधा
जिले के पांच विधानसभा सीट पर चुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुहर्ष भगत जारी करेंगे. इसके साथ ही सभी सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. गुरुवार को पहले दिन किसी के नामांकन करने की उम्मीद नहीं दिख रही है, लेकिन नामांकन पर्चा खरीदने के लिए प्रत्याशी काउंटर पर जरूर जाएंगे. नामांकन की सभी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. नामांकन वाले दोनों परिसर की बैरिकेटिंग की जा रही है. इस वर्ष प्रत्याशी अपने समर्थकों का हुजूम लेकर नहीं आ सकेंगे. चुनाव आयोग ने इस बार ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी है.


दो स्थानों पर होगी नामांकन की प्रक्रिया
जिले के पांच विधानसभा सीट का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इसके लिए प्रत्याशियों का नामांकन 1 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा. समाहरणालय में तीन और अनुमंडल परिसर में दो विधानसभा चुनाव का नामांकन होना है. नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होना है. समाहरणालय मुख्य गेट और अनुमंडल परिसर में चेक पोस्ट बनाकर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. इस दौरान पूरे जांच के बाद ही अभ्यर्थी को परिसर के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. समाहरणालय में अमरपुर, कटोरिया, बेलहर और अनुमंडल परिसर में बांका और धोरैया विधानसभा के प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं. प्रत्याशियों के साथ सिर्फ दो वाहन आने की अनुमति है. वहीं सभी जगह पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

आइए डालते हैं चुनाव कार्य पर एक नजर-

अधिसूचना1 अक्टूबर
नामांकन की अंतिम तिथि8 अक्टूबर
संवीक्षा9 अक्टूबर
नाम वापसी की तिथि12 अक्टूबर
मतदान28 अक्टूबर
मतगणना10 नवंबर

निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय में कटेगा एनआर
नामांकन पर्चा खरीदने के लिए एनआर कटाने का काम सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग जगहों पर होगा. इसके लिए संबंधित विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी कार्यालय के नाजिर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सामान्य कोटि के अभ्यर्थी को 10 हजार और एससी-एसटी प्रत्याशी 5 हजार जमा कर नामांकन पर्चा खरीद सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.