बांका: जिले में नाला निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति विष्णु दास की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. वहीं उसका भाई गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज बेलहर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना बेलहर थाना क्षेत्र के भगवानपुर बोका की है. जहां पंचायत स्तर पर नाला-निर्माण को लेकर विवाद हुआ था. इसी बीच विष्णु दास और अमीर दास में पहले हाथापाई हुई जो लाठी, डंडे से बढ़कर कुल्हाड़ी तक पहुंच गई.
नाला निर्माण को लेकर विवाद
अमीर दास सहित कुछ लोगों ने विष्णु दास के सर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. साथ ही उसके भाई जगन्नाथ दास को भी मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बेलहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बेलहर अस्पताल में इलाज करा रहे जगन्नाथ दास ने बताया कि नाला निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है.
कुल्हाड़ी से मारकर हत्या
मृतक विष्णु दास का कहना था कि नाला निर्माण हो रहा है, तो सभी की बराबर जमीन ली जाए. जिसके बाद गांव के ही अमीर दास सहित दर्जनों लोग इसका विरोध करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए. मारपीट के क्रम में कुल्हाड़ी से मारकर उसके भाई की हत्या कर दी गई. इसकी सूचना बेलहर पुलिस को दी गई है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर गांव के कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया है.
6 लोग गिरफ्तार
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि नाला निर्माण को लेकर विवाद हुआ है. जिसमें एक की मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने अमीर दास सहित 10 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिंसक झड़प में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.