बांका: बिहार में खाद की कमी (Shortage Of Fertilizers In Bihar) के कारण किसानों को काफी समस्याएं हो रही हैं. मजबूरी में किसान सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बांका जिले के शंभूगंज बाजार में किसानों ने खाद की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. दो घंटे तक जाम के कारण बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि खाद संकट के बीच कई व्यापारी कालाबजारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में खाद की किल्लत, सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा तब भी नहीं सुधरे हालात
जाम की सूचना पर प्रखंड कृषि समन्वयक राजेश रंजन और थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत किया गया. वहीं कृषि समन्वयक ने किसान कृषि केंद्र के संचालकों को कोरोना गाइडलाइन के तहत यूरिया वितरण करने का निर्देश दिया है. साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि किसानों की ओर से अब शिकायत मिली तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- वीरपुर SSB कैंप में बड़ा हादसा, करंट लगने से महाराष्ट्र के 3 जवानों की मौत, 9 झुलसे
मौके पर एक किसान ने बताया कि एक पखवारे के बाद सरकार की ओर से कुछ कृषि केंद्रों पर यूरिया का स्टाक भेज गया है. शुक्रवार को मकर संक्रांति पर्व होने के बावजूद सुबह सात बजे से किसान कृषि केंद्र पर खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे. करीबन दो घंटे इंतजार के बाद भी जब दुकान पर कोई हलचल नहीं दिखी, तो किसानों का धैर्य जवाब देने लगा. इसके बाद सभी किसान गोलबंद होकर सड़क पर उतर गये. इस दौरान लगे जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. इस दौरान शंभूगंज बाजार में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP