बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. आयोग ने सभी सीटों पर निगरानी के लिए प्रेक्षक की तैनाती कर दी गई है. संबंधित विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की शिकायत उम्मीदवार या आम मतदाता उनसे मिलकर या मोबाइल पर भी कर सकते हैं.
अमरपुर विधानसभा और बेलहर विधानसभा के लिए आईएएस योगेश कुमार की तैनाती हुई है. उनका मोबाइल नंबर 8987180285 है. वहीं धोरैया(अजा) सुरक्षित विधानसभा और कटोरिया(अजजा) विधानसभा के लिए प्रेक्षक आईएएस मोहम्मद तय्यब हैं. उनका मोबाइल नंबर 8987180286 है. इनकी तैनाती सामान्य प्रेक्षक के रूप में हुई है.
इस सीट पर इसकी तैनाती
इसके अलावा सभी 5 सीटों के लिए पुलिस प्रेक्षक के रूप में अमरपुर, धोरैया, बांका विधानसभा और कटोरिया, बेलहर विधानसभा के लिए आईपीएस सत्यजीत नाइक की तैनाती हुई है. उनका मोबाइल नंबर 8987180287 है. बता दें कि सभी प्रेक्षक अतिथि गृह में ठहरे हुए हैं. सामान्य प्रेक्षक योगेश कुमार रोजाना शाम 5 बजे से 6 बजे तक मिल कर लोगों की शिकायतें सुनेंगे. मोहम्मद तय्यब से मिलने का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगा. पुलिस प्रेक्षक शाम 4 बजे से 5 बजे तक लोगों से मिलेंगे. चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की समस्या कोई भी मतदाता या उम्मीदवार उनसे मिलकर कर सकते हैं.