ETV Bharat / state

नशे में धुत होकर युवक ने रजौन BDO से किया दुर्व्यवहार, पुलिस कस्टडी से हुआ फरार

रजौन प्रखंड में शराब के नशे में धुत एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कस्टडी में रख दिया. वहीं, इसके बाद मौका देखकर आरोपी युवक फरार हो गया.

बांका
बांका
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 12:12 PM IST

बांका: जिले के रजौन प्रखंड में शराब के नशे में एक युवक की ओर से बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर रजौन बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने रजौन थाना को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची रजौन की पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर हाजत में बंद कर दिया. ऑफिस का काम निपटाने के बाद जब देर शाम बीडीओ आरोपी युवक के बारे में पूछताछ करने जब थाना पहुंच तो उन्हें पता चला कि आरोपी हाजत से फरार हो गया है. इसके बाद बीडीओ ने इसकी जानकारी डीएम और एसपी को दी. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को जब जानकारी मिली तो एएसआई संजय कुमार सुमन को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सकरा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

हाजत से फरार हो गया था आरोपी
बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आईटी भवन परिसर में रजौन बाजार निवासी आशीष कुमार झा शराब के नशे में धुत होकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. काफी समझाने के बाद भी नहीं माने और इसके बाद अपने आवास पर चले गए. वहां भी पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. तब प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी प्रमोद कुमार की मदद से युवक को किसी तरह काबू में किया और इसकी जानकारी रजौन पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने पर बाइक और युवक को हैंड ओवर कर दिया. बीडीओ ने आगे बताया कि देर शाम सूचना मिली कि युवक हाजत से फरार हो गया है. थाना पहुंचकर देखा तो मामला सही पाया और तुरंत इसकी जानकारी डीएम और एसपी दोनों को दी.

ये भी पढ़ें- हाथी का आतंक: शिक्षक सहित दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत

बीडीओ के बयान पर मामला हुआ है दर्ज
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रजौन बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. कर्तव्यहीनता के आरोप में रजौन थाने में पदस्थापित एएसआई संजय कुमार सुमन को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. हालांकि, पुलिस ने बुधवार की देर रात फरार आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि तमाम घटनाक्रम पर उनकी नजर है. इस बात की जांच कराई जा रही है कि गश्ती अधिकारी की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद भी युवक हाजत से कैसे फरार हो गया.

बांका: जिले के रजौन प्रखंड में शराब के नशे में एक युवक की ओर से बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर रजौन बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने रजौन थाना को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची रजौन की पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर हाजत में बंद कर दिया. ऑफिस का काम निपटाने के बाद जब देर शाम बीडीओ आरोपी युवक के बारे में पूछताछ करने जब थाना पहुंच तो उन्हें पता चला कि आरोपी हाजत से फरार हो गया है. इसके बाद बीडीओ ने इसकी जानकारी डीएम और एसपी को दी. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को जब जानकारी मिली तो एएसआई संजय कुमार सुमन को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सकरा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

हाजत से फरार हो गया था आरोपी
बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आईटी भवन परिसर में रजौन बाजार निवासी आशीष कुमार झा शराब के नशे में धुत होकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. काफी समझाने के बाद भी नहीं माने और इसके बाद अपने आवास पर चले गए. वहां भी पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. तब प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी प्रमोद कुमार की मदद से युवक को किसी तरह काबू में किया और इसकी जानकारी रजौन पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने पर बाइक और युवक को हैंड ओवर कर दिया. बीडीओ ने आगे बताया कि देर शाम सूचना मिली कि युवक हाजत से फरार हो गया है. थाना पहुंचकर देखा तो मामला सही पाया और तुरंत इसकी जानकारी डीएम और एसपी दोनों को दी.

ये भी पढ़ें- हाथी का आतंक: शिक्षक सहित दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत

बीडीओ के बयान पर मामला हुआ है दर्ज
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रजौन बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. कर्तव्यहीनता के आरोप में रजौन थाने में पदस्थापित एएसआई संजय कुमार सुमन को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. हालांकि, पुलिस ने बुधवार की देर रात फरार आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि तमाम घटनाक्रम पर उनकी नजर है. इस बात की जांच कराई जा रही है कि गश्ती अधिकारी की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद भी युवक हाजत से कैसे फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.