बांका: बिहार विधानसभा चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में समाहरणालय परिसर में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. डीएम सुहर्ष भगत ने हस्ताक्षर कर इसकी शुरुआत की.
स्वीप के तहत हस्ताक्षर अभियान
डीडीसी रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किया. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में स्वीप के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. डीएम ने जिले वासियों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.
मतदान करने की अपील
डीएम ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं को लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मतदान करने की अपील की. साथ ही आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.
सोशल डिस्टेंस का पालन
डीएम ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनकर बूथ पर मतदाता को मतदान केंद्र पर आना है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मतदान करना है.
कई कर्मी रहे उपस्थित
कोविड-19 के तहत चुनाव आयोग की ने जितने भी प्रकार के गाइडलाइन जारी किये हैं, उसे आम लोगों के साथ-साथ सभी अधिकारियों और मतदान कर्मियों को पालन करना है. मौके पर अपर समाहर्ता और जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कर्मी ने उपस्थित होकर अपने मत का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए हस्ताक्षर किए.