ETV Bharat / state

बांका: किसानों को मधुमक्खी और लेमनग्रास से समृद्ध बनाने की योजना - एग्रो किसान उत्पादक कंपनी का उद्घाटन

जिलाधिकारी ने एग्रो किसान उत्पादक कंपनी एवं हरिओम बी बॉक्स एंड हनी इंडस्ट्री के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मधुमक्खी पालन के लिए बनाए जा रहे बक्सा और साथ ही मधुमक्खी पालन के लिए रानी मक्खी तैयार करने के बारे में भी जानकारियां ली.

dm inaugurated office of agro farmer producer company and hariom b box and honey Industry
लेमनग्रास की खेती
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 11:01 AM IST

बांका: जिले के बेलहर क्षेत्र के गरीब और किसान, मधुमक्खी और लेमनग्रास से अपने आप को सशक्त बना सकेंगे. जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने गुरुवार को बेलहर एग्रो किसान उत्पादक कंपनी एवं हरिओम बी बॉक्स एंड हनी इंडस्ट्री के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों के माध्यम से मधुमक्खी पालन के लिए बनाए जा रहे बक्सा के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

जिलाधिकारी ने ली जानकारियां
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूर से मधुमक्खी पालन के लिए बनाए जा रहे बक्सा के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही मधुमक्खी पालन के लिए रानी मक्खी तैयार करने के बारे में भी जानकारियां ली. वहीं मधुमक्खी पालन कर रहे किसान प्रसनजीत कुमार प्रवीण कुमार, राजकुमार, कैलू मंडल और प्रणय कुमार से भी मिलकर जानकारियां ली गई.

dm inaugurated office of agro farmer producer company and hariom b box and honey Industry
जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

25 हजार बक्से का विचरण
इस दौरान एक कर्मी ने बताया कि 25,000 मधुमक्खी पालन के बक्से का वितरण इच्छुक किसानों को प्रशिक्षण दिलाकर अनुदानित दर पर किया जाएगा. जिले के बेलहर प्रखंड को मधुमक्खी पालन के लिए चयन किया गया है. वहीं उसके साथ ही लेमन ग्रास के लिए बेलहर को कॉरिडोर सेंटर बनाने के तेलिया कुड़ी पंचायत अंतर्गत सुराही गांव में लेमन ग्रास की खेती प्रारंभ की गई है. इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान दिवाकर कुमार, दिनेश सिंह, चंदेश्वरी सिंह, कैलू मंडल आदि से मिलकर जानकारियां ली. इस मौके पर कुछ किसानों ने बताया कि लगभग 100 एकड़ में लेमन ग्रास की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए बंजर भूमि का भी चयन कर ली गई है. वहीं लेमन ग्रास से अर्क तैयार करने का प्लांट भी इसी क्षेत्र में लगाने के लिए सर्वे पूरी कर ली गई है.

dm inaugurated office of agro farmer producer company and hariom b box and honey Industry
किसानों से जानकारी लेते डीएम

कईं लोग रहें उपस्थित
जिलाधिकारी के इस कार्यों का सराहना करते हुए इसे आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मधुमक्खी पालन और लेमन ग्रास की खेती के लिए कृषि समन्वयक सुधाकर प्रसाद सिंह और एग्रो किसान उत्पादक लिमिटेड कंपनी के निदेशक प्रणय कुमार के देखरेख में की जा रही है. इस मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ अमृता कुमारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण मंटू कुमार, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण संजय शर्मा के अलावा बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ नरेंद्र प्रसाद, कृषि पदाधिकारी रजनीश कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार आदि उपस्थित रहें.

बांका: जिले के बेलहर क्षेत्र के गरीब और किसान, मधुमक्खी और लेमनग्रास से अपने आप को सशक्त बना सकेंगे. जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने गुरुवार को बेलहर एग्रो किसान उत्पादक कंपनी एवं हरिओम बी बॉक्स एंड हनी इंडस्ट्री के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों के माध्यम से मधुमक्खी पालन के लिए बनाए जा रहे बक्सा के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

जिलाधिकारी ने ली जानकारियां
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूर से मधुमक्खी पालन के लिए बनाए जा रहे बक्सा के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही मधुमक्खी पालन के लिए रानी मक्खी तैयार करने के बारे में भी जानकारियां ली. वहीं मधुमक्खी पालन कर रहे किसान प्रसनजीत कुमार प्रवीण कुमार, राजकुमार, कैलू मंडल और प्रणय कुमार से भी मिलकर जानकारियां ली गई.

dm inaugurated office of agro farmer producer company and hariom b box and honey Industry
जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

25 हजार बक्से का विचरण
इस दौरान एक कर्मी ने बताया कि 25,000 मधुमक्खी पालन के बक्से का वितरण इच्छुक किसानों को प्रशिक्षण दिलाकर अनुदानित दर पर किया जाएगा. जिले के बेलहर प्रखंड को मधुमक्खी पालन के लिए चयन किया गया है. वहीं उसके साथ ही लेमन ग्रास के लिए बेलहर को कॉरिडोर सेंटर बनाने के तेलिया कुड़ी पंचायत अंतर्गत सुराही गांव में लेमन ग्रास की खेती प्रारंभ की गई है. इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान दिवाकर कुमार, दिनेश सिंह, चंदेश्वरी सिंह, कैलू मंडल आदि से मिलकर जानकारियां ली. इस मौके पर कुछ किसानों ने बताया कि लगभग 100 एकड़ में लेमन ग्रास की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए बंजर भूमि का भी चयन कर ली गई है. वहीं लेमन ग्रास से अर्क तैयार करने का प्लांट भी इसी क्षेत्र में लगाने के लिए सर्वे पूरी कर ली गई है.

dm inaugurated office of agro farmer producer company and hariom b box and honey Industry
किसानों से जानकारी लेते डीएम

कईं लोग रहें उपस्थित
जिलाधिकारी के इस कार्यों का सराहना करते हुए इसे आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मधुमक्खी पालन और लेमन ग्रास की खेती के लिए कृषि समन्वयक सुधाकर प्रसाद सिंह और एग्रो किसान उत्पादक लिमिटेड कंपनी के निदेशक प्रणय कुमार के देखरेख में की जा रही है. इस मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ अमृता कुमारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण मंटू कुमार, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण संजय शर्मा के अलावा बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ नरेंद्र प्रसाद, कृषि पदाधिकारी रजनीश कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार आदि उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.