बांका: जिले में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन है, लेकिन कई दुकानदार लॉकडाउन में दुकान खोल रहे हैं. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी ये दुकानदार मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद प्रशासन ने दुकानदारों से आजीज होकर शनिवार को पूरे डोकानिया मार्केट को ही सील कर दिया. पहरेदारी के लिए पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है.
ये भी पढ़ें- शेखपुरा: जरूरतमंदों के बजाए स्थानीय लोग उठा रहे हैं सामुदायिक किचन का लाभ
मार्केट को कर दिया सील
सीओ सुजीत कुमार ने बताया कि माइकिंग कराकर लगातार लॉकडाउन के अनुपालन के लिए आग्रह किया जा रहा था. कुछ दुकानदार लॉकडाउन के दौरान भी प्रशासन को चकमा देकर दुकानदारी चला रहे थे. इसकी सूचना डीएम को दी गई. इसके बाद डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर शनिवार को पूरा डोकानिया मार्केट ही सील कर दिया गया. साथ ही पुलिस जवानों की भी तैनाती कर दी गई है. जो भी आम शहरी या दुकानदार लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे. उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पटना: लॉकडाउन में चोरों की चांदी, लूट ले गए लाखों की संपत्ति
लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्ती
सीओ सुजीत कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर पुलिस लगातार भ्रमणशील है. सुबह सात बजे से 11 बजे तक जरूरी वस्तुओं के ही दुकानों को खुले रखने का निर्देश है. इसके अलावा सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसलिए इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के साथ फाइन भी वसूला जा रहा है. लोगों से अनुरोध है कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए अपने घरों में रहें और कोरोना गाइड लाइन का पालन करें.