बांका (कटोरिया): जिले में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है और जिला पुलिस अपने अधिकारियों के रेड कार्पेट वेलकम करने में व्यस्त है. दरअसल, भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार बेलहर पुलिस अनुमंडल कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे. स्थानीय पुलिस कर्मी 'साहब' के आवभगत में इतने लीन हो गए थे कि उनका वेलकम करने के लिए लाल दरी बिछा दी.
अपने निरीक्षण के दौरान डीआईजी सुजित कुमार करीब दो घंटे तक बेलहर में रूके. इस दौरान उन्होंने गंभीर श्रेणी के क्राइम से जुड़े कई प्रमुख कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की. साथ ही विभिन्न लंबित कांडों की स्थिति का जायजा भी लिया.
क्राइम कंट्रोल को रहें तत्पर
सघन छापामारी का निर्देश
वहीं, अंतरराज्यीय बॉर्डर पड़ने के चलते उन्होंने अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की बात कही. वहीं, नियमित रूप से वाहन चेकिंग के निर्देश दिए.
जिला बल ने दी गार्ड ऑफ ऑनर
एसडीपीओ कार्यालय पहुंचने के साथ ही डीआईजी सुजीत कुमार को जिला बल के सूबेदार मेजर देवबदन पासवान के नेतृत्व में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद डीआईजी ने कार्यालय कैंपस में अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई, सजावट आदि का भी जायजा लिया.
पुलिस कर्मियों ने बिछाई थी चादर
इस मौके पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष आनंद, प्रशिक्षु डीएसपी सह रजौन प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर मो इनामुल्लाह, बेलहर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनोद कुमार, चांदन थाना अध्यक्ष रविशंकर कुमार, सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय, जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत, खेसर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव, आनंदपुर ओपीध्यक्ष सतीश कुमार, रीडर शशि भूषण सिंह, गुप्तेश्वर कुमार, थाना मैनेजर अजय वर्मा आदि मौजूद थे.