ETV Bharat / state

झारखंड के तीन राम भक्त अयोध्या के लिए निकले पैदल, बांका पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत - ईटीवी भारत बिहार

Ayodhya Paidal Yatra:22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दिन को दिवाली की तरह मनाने की तैयारी हो रही है. वहीं झारखंड के साहेबगंज से तीन राम भक्त पैदल ही अयोध्या के लिए घर से निकले हैं. तीनों भक्त जब बांका के अमरपुर पहुंचे तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

बांका में झारखंड के राम भक्तों का स्वागत
बांका में झारखंड के राम भक्तों का स्वागत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 6:42 PM IST

अयोध्या तक पैदल यात्रा पर निकले भक्त

बांका: जिले के अमरपुर पहुंचे झारखंड के साहेबगंज के कोडालपोखर से पैदल अयोध्या धाम के लिए निकले तीन सदस्यीय रामभक्त दल बुधवार को आठवें दिन अमरपुर पहुंचे. तीनों रामभक्तों का बांका पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया और उनकी आस्था व संकल्प का जमकर सराहना की.

अयोध्या तक पैदल यात्रा पर निकले भक्त: तीनों रामभक्त के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और जय श्रीराम पताका है. साथ ही जय श्री राम के नारे लगाते हुए तीनों आगे बढ़ रहे हैं. रामभक्त संजय कुमार अग्रवाल, पवन कुमार साह और नंदकिशोर साह 29 दिसंबर को घर से पैदल निकले थे. हिरणपुर, गोड्डा होते हुए बांका से आठवें दिन अमरपुर पहुंचे.

बांका में रात्रि विश्राम के बाद कल होंगे रवाना: अमरपुर में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को अपनी यात्रा शुरू करेंगे. रामभक्तों ने बताया कि पांच सौ वर्ष बाद रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने की ललक के कारण भगवान के दरबार में पैदल पहुंचने का संकल्प लिया. उन्हें विश्वास है कि 22 जनवरी को निश्चित तौर पर अयोध्या धाम पहुंच ही जायेंगे.

"भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की है. लेकिन हमारी सभ्यता, संस्कृति की लौ पांच सौ वर्ष बाद एकबार फिर जागृत हुई है."- संजय कुमार अग्रवाल, राम भक्त

लोगों ने किया स्वागत: अमरपुर के अनिल दारूका सहित अन्य लोगों ने तीनों पैदल यात्री की हौसला अफजाई की. साथ ही उन्होंने बांका के सभी लोगों के लिए प्रार्थना करने का तीनों राम भक्तों से आग्रह किया.

राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा: बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इस समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में हजारों गणमान्य लोग और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे. अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक हफ्ते पहले 16 जनवरी से शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें-

आरके सिन्हा और उनकी पत्नी को मिला रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का आमंत्रण

घर वालों ने तिलक लगाकर भेजा था, पिछली बार गोली खाई थी, इस बार', नालंदा के कारसेवक ने सुनाई विध्वंस की कहानी

गोपालगंज के कारसेवक विनय कुमार राय ने सुनाई संघर्ष की दास्तां, बोले- 'लंबी लड़ाई के बाद पूरी हुई सौगंध'

पिता ने राम मंदिर के लिए दी थी जान, बेटी को मिला प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता, बोलीं- 'मां जिंदा होती तो खुशी दोगुनी होती'

अयोध्या तक पैदल यात्रा पर निकले भक्त

बांका: जिले के अमरपुर पहुंचे झारखंड के साहेबगंज के कोडालपोखर से पैदल अयोध्या धाम के लिए निकले तीन सदस्यीय रामभक्त दल बुधवार को आठवें दिन अमरपुर पहुंचे. तीनों रामभक्तों का बांका पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया और उनकी आस्था व संकल्प का जमकर सराहना की.

अयोध्या तक पैदल यात्रा पर निकले भक्त: तीनों रामभक्त के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और जय श्रीराम पताका है. साथ ही जय श्री राम के नारे लगाते हुए तीनों आगे बढ़ रहे हैं. रामभक्त संजय कुमार अग्रवाल, पवन कुमार साह और नंदकिशोर साह 29 दिसंबर को घर से पैदल निकले थे. हिरणपुर, गोड्डा होते हुए बांका से आठवें दिन अमरपुर पहुंचे.

बांका में रात्रि विश्राम के बाद कल होंगे रवाना: अमरपुर में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को अपनी यात्रा शुरू करेंगे. रामभक्तों ने बताया कि पांच सौ वर्ष बाद रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने की ललक के कारण भगवान के दरबार में पैदल पहुंचने का संकल्प लिया. उन्हें विश्वास है कि 22 जनवरी को निश्चित तौर पर अयोध्या धाम पहुंच ही जायेंगे.

"भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की है. लेकिन हमारी सभ्यता, संस्कृति की लौ पांच सौ वर्ष बाद एकबार फिर जागृत हुई है."- संजय कुमार अग्रवाल, राम भक्त

लोगों ने किया स्वागत: अमरपुर के अनिल दारूका सहित अन्य लोगों ने तीनों पैदल यात्री की हौसला अफजाई की. साथ ही उन्होंने बांका के सभी लोगों के लिए प्रार्थना करने का तीनों राम भक्तों से आग्रह किया.

राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा: बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इस समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में हजारों गणमान्य लोग और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे. अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक हफ्ते पहले 16 जनवरी से शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें-

आरके सिन्हा और उनकी पत्नी को मिला रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का आमंत्रण

घर वालों ने तिलक लगाकर भेजा था, पिछली बार गोली खाई थी, इस बार', नालंदा के कारसेवक ने सुनाई विध्वंस की कहानी

गोपालगंज के कारसेवक विनय कुमार राय ने सुनाई संघर्ष की दास्तां, बोले- 'लंबी लड़ाई के बाद पूरी हुई सौगंध'

पिता ने राम मंदिर के लिए दी थी जान, बेटी को मिला प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता, बोलीं- 'मां जिंदा होती तो खुशी दोगुनी होती'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.