बांका: जिले के नवादा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की बांध पर बने पुल के नीचे महगामा बहियार में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवती की उम्र 16 वर्ष के आस-पास बताया जा रहा है. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. बहियार में घास काटने गए लोगों की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण जब बहियार में घास काटने पहुंचे तो एक प्लास्टिक की बोरी में युवती का शव देखकर दंग रह गए. घास काटने गए लोगों ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए नवादा बाजार थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया. युवती नारंगी कलर की कुर्ती और सलवार पहनी हुई थी.
मृतका के गर्दन पर भी कई जख्म के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवती से पहले दुष्कर्म किया गया. उसके बाद मौत के घाट उतारकर शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरी में बंद कर बहियार में फेंक दिया गया.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: गया में 12 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत, रिकवरी रेट में गिरावट, डॉक्टरों के हलक सूखे
नवादा बाजार थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि ग्रामीणों से बहियार में शव होने ही सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुष्कर्म के बाद हत्या हुई है या नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा.