बांका: बेलहर थाना अंतर्गत बगधसवा गांव से चार दिन पहले गायब मुन्ना टुडू की लाश बरामद हुई है. यह लाश गांव के पश्चिम बड़का बांध से बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी है. यही वजह है कि सही कारणों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
बेलहर थाना के बड़का बांध के पानी में चरवाहे ने एक लाश को तैरते हुए देखा. जिसके बाद सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए. शव की पहचान बगधसवा ग्राम निवासी 45 वर्षीय मुन्ना टूडू के रूप में हुई. ये हत्या है या खुदकुशी इसका पता नहीं चल पाया है. मुन्ना की पत्नी की मौत हो चुकी है. परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री है.
हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस
आपको बता दें कि मुन्ना ने घर की देखभाल के लिए एक परिचित महिला को रखा गया था. लोगों का कहना है कि उसी के कारण 10 दिन पहले दोनों बेटों में विवाद हुआ था. जिस कारण दोनों बेटे घर छोड़कर चले गए थे. 4 दिन पहले मुन्ना टुडू भी अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. गुरुवार दोपहर बाद गांव के कुछ चरवाहों ने गांव के बगल वाले बांध की तरफ पानी में शव को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी.
थानाध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. शुक्रवार सुबह लाश को पोस्टम़र्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद इसपर कुछ कहा जा सकता है. इधर, इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. लेकिन, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी ठोस कहा जा सकता है. जिसका सभी को इंतजार है.