बांकाः जिले के एसकेपी विद्या विहार स्कूल के छात्र की मौत का मामला सामने आया है. छात्र का शव भागलपुर के मसुदनपुर थाना क्षेत्र स्थित नूरपुर से बरामद किया गया है. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. छात्र की पहचान नवादा बाजार थाना क्षेत्र स्थित खरवा गांव निवासी 17 साल के नीतीश कुमार के रूप में की गई है.
हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था छात्र
बताया जा रहा है कि नीतीश मैट्रिक का छात्र था. उसके माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. छात्र एसकेपी विद्या विहार राजपुर के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. बुधवार को नीतीश अपने तीन दोस्तों के साथ गोड्डा जा रहा था. उसके दोस्तों ने नानी घर फोन कर बताया कि नीतीश का एक्सीडेंट हो गया है. अस्पताल में सिटी स्कैन नहीं होने की वजह से उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में अस्पताल के लिए निकल गए. लेकिन नीतीश का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद गुरुवार को नानी घर के दरवाजे पर नीतीश के शव मिला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक के मामा ने बताया कि पांच लोग शव फेंकर भाग रहे थे. जिसमें एक को स्कूल के शिक्षक भरत कुमार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने अमरपुर थाने में स्कूल के प्रधानाचार्य और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर साजिश के तहत हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.