बांका (कटोरिया): बौंसी प्रखंड अंतर्गत कुशवरना खेल मैदान पर सोहराय पर्व के मौके पर दो दिवसीय साउथ बिहार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. रोमांचक मुकाबले में डीएसपी सीतलपुर जरमुंडी टीम को हराकर दशरथ मांझी भागलपुर टीम ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमा जमाया.
चैंपियन टीम को मिला 80 हजार का पुरस्कार
वहीं, इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बांका संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद पुतुल देवी ने शिरकत किया. मुख्य अतिथि सह पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने चैंपियन टीम को 80 हजार रूपये का चेक देकर पुरस्कृत किया. वहीं उपविजेता डीएसपी सीतलपुर टीम को आसरा इंटरनेशनल क्लब के अध्यक्ष देवाशीष उर्फ निप्पू पांडेय ने 70 हजार रूपये का चेक प्रदान किया. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया.
पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने बढ़ाया हौसला
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि एक समय था जब यह कहावत चरितार्थ थी कि 'खेलोगे कूदोगे तो हो जाओगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब'. लेकिन आज के दौर में यह कहावत झूठी साबित हो रही है. खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय जगत में भी सफलता का परचम लहरा कर देश का नाम रौशन कर रहे हैं.