बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के अवैध बालू घाट एक बार फिर खून से लाल हो गई. अमरपुर थाना क्षेत्र के मादाचक अवैध बालू घाट से सोमवार की देर रात करीब दो बजे शौच करने गये एक व्यक्ति को बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-Rohtas News: अवैध बालू घाट में पोकलेन चालक की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, घाट संचालक सहित 2 पर FIR
व्यक्ति की ट्रैक्टर से दबकर मौत: मृतक मादाचक गांव गांव समिका साह (50) के भाई रामविलास साह ने बताया कि वह सोमवार की रात मादाचक गांव के समीप चांदन नदी किनारे मोटर चलाकर पटवन कर रहा था. तभी उनका भाई समिका साह शौच करने नदी की ओर गया. इसी दौरान नदी में अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और नदी के बीचों बीच फंस गए.
"सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और घायल को उठा कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ विद्यासागर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."- मृतक का भाई
बालू के अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा: इधर ग्रामीणों ने बताया कि समिका साह बालू घाट पर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था. सोमवार की देर रात एक ट्रैक्टर नदी में फंस गया. ट्रैक्टर चालक ने उन्हें मदद करने को कहा जिस पर वह ट्रैक्टर के पीछे बालू को हटाने लगा. तभी ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी चला दी और उनके शरीर पर गाड़ी चढ़ा कर फरार हो गया.
अवैध खनन पर लोगों ने उठाए सवाल: ट्रैक्टर कठैल गांव का बताया जा रहा है. मृतक के भाई ने बताया कि मादाचक से अनवरत माफियाओं के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. तीन दिन तक अवैध खनन पूरी तरह बंद था, लेकिन सोमवार की रात्री दो दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर मादाचक घाट से बालू उठाव करने के लिए नदी में प्रवेश कर गये.
पुलिस कर रही जांच: सूत्रों के अनुसार बालू उठाव की घटना में कठैल गांव के एक बालू माफिया की संलिप्तता सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दीनानाथ राय, अजय कुमार पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा करते उसे पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. मृतक को तीन पुत्र एवं दो पुत्री है. पुत्री साबो कुमारी और पुनम कुमारी का विवाह कर दिया था.