बांका: बिहार के बांका जिले के बारहाट थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मामला सोमवार शाम का बताया जा रहा है. युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस को भी मामले की सूचना दी गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
क्या है मामलाः ग्रामीणों ने बताया मृत युवक इंटर का छात्र था. उसका गांव की एक शादीशुदा महिला से कथित रूप से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह भी बताया जा रहा है कि महिला को तीन बच्चे हैं. दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी गांव के लोगों को हो गयी. महिला के परिजनों ने इसका विरोध किया. दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ने लगा. इसके बाद पंचायत बुलायी गयी. 2 दिन पहले गांव में पंचायत लगायी गयी. पंचायत में मामला को सुलह करने की बात कही गयी.
पंचायत के फैसले के बाद आत्महत्याः बताया जाता है कि पंचायत के फैसले से किशोर खुश नहीं था. उसने देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव में यह बात आग की तरह फैल गयी कि किशोर ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस को लोगों ने प्रेम-प्रसंग की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार लड़के के परिजन की ओर से अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
"मृत किशोर के परिजन ने बेटे की आत्महत्या कर लेने की बात बतायी है. पिता द्वारा जो आवेदन दिया जाएगा जांच कर के उसी आधार पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा."- सुजीत, बाराहाट थाना अध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः बांका में तीन बच्चे की मां प्रेमी संग फरार, पति ने दर्ज कराया अपहरण का मामला
इसे भी पढ़ेंः शौच को गई नाबालिग किशोरी गायब, मां ने शादी की नीयत से अपहरण करने की जताई आशंका