ETV Bharat / state

पिता की चप्पल और साइकिल पुलिया में थी पड़ी, बेटे ने देखा खौफनाक नजारा - ईटीवी भारत बिहार

Death In Banka: बांका में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शख्स का बेटा जब नानी घर वापस अपने घर लौट रहा था तो उसने पुलिया के पास साइकिल और चप्पल रखा देखा. पुलिया से नीचे झांकने पर उसने अपने पिता शव पानी में उफनते देखा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बांका में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप
बांका में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 4:53 PM IST

बांका: बिहार के बांका के अमरपुर जेठौर मंदिर के पश्चिम शिवगंगा के पुलिया में एक अधेड़ का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. शव की पहचान पतवैय गांव के लोकेश कुमार सिंह के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव को पुलिया के नीचे पानी से बाहर निकाला गया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

बांका में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप: मृतक के आंख और कान में गहरे जख्म पाए गये हैं, जिससे खून बह रहा था. पुलिस को मृतक की साइकिल और चप्पल पुलिया पर पड़ा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र पियुष कुमार सिंह जो नवमी कक्षा का छात्र है, वह अपने ननिहाल बेलहर के बेलडीहा गांव से शुक्रवार की सुबह अपने घर पतवैय लौट रहा था. इसी क्रम में जेठौर मंदिर के पीछे उक्त पुलिया पर लावारिस हालत में साइकिल एवं चप्पल पड़ा देखा.

बेटे ने देखा पिता का शव: उसने साइकिल और चप्पल पहचान लिया. जब पुलिया के नीचे पानी में झांककर देखा तो उसके पिता का शव पड़ा था. वहीं सूचना पर मृतक की पत्नी रोमन देवी और अन्य स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे. पत्नी ने बताया कि उसे चार पुत्र पियुष कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, प्रणव सिंह व प्रियांशु सिंह एवं एक पुत्री प्रीति कुमारी है, जिसमें से प्रियांशु सिंह मूकबधिर है.

"प्रियांशु के पेंशन के लिए गुरुवार को खानाकर प्रखंड कार्यालय के लिए घर से निकले थे. जब करीब नौ बजे रात तक घर नहीं लौटे तो मोबाइल पर कॉल किया.थोड़ी देर में घर पहुंचने की बात कही थी. लेकिन इसके बाद मोबाइल स्वीच आफ हो गया."- मृतक की पत्नी

परिवार के साथ स्कूल में रहता था: वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लोकेश कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी गांव में एनपीएस पतवैय में रसोइया का काम करते थे. भूमिहीन होने के कारण अधिकांश समय विद्यालय में ही सपरिवार व्यतीत करते थे.अमरपुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. स्वजन के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

पढ़ें- बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, परिजनों ने चुपके से जलाये शव

बांका: बिहार के बांका के अमरपुर जेठौर मंदिर के पश्चिम शिवगंगा के पुलिया में एक अधेड़ का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. शव की पहचान पतवैय गांव के लोकेश कुमार सिंह के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव को पुलिया के नीचे पानी से बाहर निकाला गया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

बांका में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप: मृतक के आंख और कान में गहरे जख्म पाए गये हैं, जिससे खून बह रहा था. पुलिस को मृतक की साइकिल और चप्पल पुलिया पर पड़ा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र पियुष कुमार सिंह जो नवमी कक्षा का छात्र है, वह अपने ननिहाल बेलहर के बेलडीहा गांव से शुक्रवार की सुबह अपने घर पतवैय लौट रहा था. इसी क्रम में जेठौर मंदिर के पीछे उक्त पुलिया पर लावारिस हालत में साइकिल एवं चप्पल पड़ा देखा.

बेटे ने देखा पिता का शव: उसने साइकिल और चप्पल पहचान लिया. जब पुलिया के नीचे पानी में झांककर देखा तो उसके पिता का शव पड़ा था. वहीं सूचना पर मृतक की पत्नी रोमन देवी और अन्य स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे. पत्नी ने बताया कि उसे चार पुत्र पियुष कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, प्रणव सिंह व प्रियांशु सिंह एवं एक पुत्री प्रीति कुमारी है, जिसमें से प्रियांशु सिंह मूकबधिर है.

"प्रियांशु के पेंशन के लिए गुरुवार को खानाकर प्रखंड कार्यालय के लिए घर से निकले थे. जब करीब नौ बजे रात तक घर नहीं लौटे तो मोबाइल पर कॉल किया.थोड़ी देर में घर पहुंचने की बात कही थी. लेकिन इसके बाद मोबाइल स्वीच आफ हो गया."- मृतक की पत्नी

परिवार के साथ स्कूल में रहता था: वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लोकेश कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी गांव में एनपीएस पतवैय में रसोइया का काम करते थे. भूमिहीन होने के कारण अधिकांश समय विद्यालय में ही सपरिवार व्यतीत करते थे.अमरपुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. स्वजन के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

पढ़ें- बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, परिजनों ने चुपके से जलाये शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.