ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड सीमा पर कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग शुरू, संदिग्धों की पहचान के बाद होगा इलाज - banka nenws

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बिहार-झारखंड बॉर्डर पर कोरोना स्क्रीनिंग शुरू की गई है. इसके तहत हर आने जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:33 PM IST

बांका: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है. ऐसे में बांका जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए जगह-जगह विशेष निगरानी करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बिहार-झारखंड सीमा पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. ताकि बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके.

चेक पोस्ट पर स्वास्थ विभाग की टीम की ओर से इंफ्रारेड थर्मामीटर के सहयोग से लोगों की प्राथमिक जांच की जा रही है. वहीं, डीएम की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई. जिसमें एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, डीडीसी रवि प्रकाश, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया. ताकि संदिग्ध मरीजों पर नजर रखी जा सके.

बांका से ईटवी भारत की रिपोर्ट

4 जगहों पर हो रही स्क्रीनिंग
जिला प्रशासन ने झारखंड से बिहार आने वाले सभी मुख्य सड़कों पर चेक पोस्ट स्थापित किया है. झारखंड से बिहार आने वाले हर यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले के चार मुख्य स्थानों पर लोगों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम तैनात की गई है. इसमें मुख्य रूप से बाराहाट के पंजवारा, बौंसी में भलजोर, चांदन के दर्दमार और कटोरिया शामिल है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि मेडिकल टीम के कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है झारखंड से आने वाले तमाम लोगों की स्क्रीनिंग की जाए. स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को बिहार में प्रवेश करने का निर्देश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सब कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए किया जा रहा है.

सिविल सर्सिजन ने दी जानकारी
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने ये भी बताया कि वैसे लोग जो राज्य और देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोगों जो बांका आए हैं. उनकी भी पहचान कर स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों में इस संक्रमण के लक्षण का भय है. इसलिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन से संपर्क स्थापित कर समुचित इलाज के लिए मदद लेने की अपील की. सिविल सर्जन ने बताया कि एंबुलेंस की कमी नहीं है. जैसे ही ऐसे लोग संपर्क करेंगे या चिन्हित किया जाएगा, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इलाज किया जाएगा.

बांका: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है. ऐसे में बांका जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए जगह-जगह विशेष निगरानी करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बिहार-झारखंड सीमा पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. ताकि बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके.

चेक पोस्ट पर स्वास्थ विभाग की टीम की ओर से इंफ्रारेड थर्मामीटर के सहयोग से लोगों की प्राथमिक जांच की जा रही है. वहीं, डीएम की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई. जिसमें एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, डीडीसी रवि प्रकाश, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया. ताकि संदिग्ध मरीजों पर नजर रखी जा सके.

बांका से ईटवी भारत की रिपोर्ट

4 जगहों पर हो रही स्क्रीनिंग
जिला प्रशासन ने झारखंड से बिहार आने वाले सभी मुख्य सड़कों पर चेक पोस्ट स्थापित किया है. झारखंड से बिहार आने वाले हर यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले के चार मुख्य स्थानों पर लोगों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम तैनात की गई है. इसमें मुख्य रूप से बाराहाट के पंजवारा, बौंसी में भलजोर, चांदन के दर्दमार और कटोरिया शामिल है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि मेडिकल टीम के कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है झारखंड से आने वाले तमाम लोगों की स्क्रीनिंग की जाए. स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को बिहार में प्रवेश करने का निर्देश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सब कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए किया जा रहा है.

सिविल सर्सिजन ने दी जानकारी
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने ये भी बताया कि वैसे लोग जो राज्य और देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोगों जो बांका आए हैं. उनकी भी पहचान कर स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों में इस संक्रमण के लक्षण का भय है. इसलिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन से संपर्क स्थापित कर समुचित इलाज के लिए मदद लेने की अपील की. सिविल सर्जन ने बताया कि एंबुलेंस की कमी नहीं है. जैसे ही ऐसे लोग संपर्क करेंगे या चिन्हित किया जाएगा, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इलाज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.