बांका: जिले में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में भ्रष्टाचार फैला रही है. बता दें कि यह प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन गांधी आश्रम से निकलकर विजयनगर, कटोरिया रोड, गांधी चौक, आजाद चौक, डीएम आवास चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्या का जब तक समाधान नहीं हो जाता है, तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
'सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं'
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवाओं को रोजगार से लगातार वंचित किया जा रहा है. बड़े-बड़े संस्थानों से पढ़कर जो युवा निकल रहे हैं, उन्हें चाय और पकौड़ी बेचने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री देश की नवरत्न जिसके अधीन बड़ी-बड़ी कंपनियां आती हैं. उसको बेचने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल, प्याज की बढ़ी कीमतों सहित महिलाओं की सुरक्षा करने में सरकार पूरी तरह से फेल है. इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
नई कानून व्यवस्था की मांग
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने राष्ट्रपति से मांग किया है कि देश को अराजक स्थिति में ले जाने वाली सरकार को हटाया जाए. साथ ही देश में नई कानून व्यवस्था लाई जाए. ताकि देश की जनता अमन चैन, शांति और भाईचारे के साथ रह सके.