ETV Bharat / state

बस से कुचलकर बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - मुआवजे की मांग

सड़क किनारे खेल रहे बच्चे की बस से कुचलकर मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग (Demand for Compensation) को लेकर प्रदर्शन किया.

Breaking News
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 9:28 PM IST

बांका: बिहार के बांका (Banka) में सड़क हादसे (Road Accident) में बच्चे की मौत हो गई. इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर केन्दुआर गांव के पास की ये घटना है. जहां बस ने दो साल के बच्चे को कुचल दिया. आनन-फानन में उसे अमरपुर स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में 40 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, कई लापता

बताया जाता है कि राजकिशोर सिंह का दो वर्षीय पुत्र पृथ्वी कुमार सड़क किनारे स्थित अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी शंभुगंज की और से आ रही स्टार बस ने धक्का मार दिया. मौके से बस चालक बस लेकर फरार होने में कामयाब हो गया. वहीं, बच्चे को उपचार के लिए अमरपुर स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉ. नवल किशोर साह ने जख्मी बालक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी.

केन्दुआर गांव में बस की टक्कर में बच्चे की मौत से जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम होने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिजन काफी गरीब हैं. पिता गांव में रहकर मजदूरी करते हैं.

ये भी पढ़ें: अररियाः गेरुआ नदी में डूबने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन सड़कों पर वाहन बेलगाम होकर मौत बनकर दौड़ रहे हैं।. वहीं जाम की सूचना मिलते ही फुल्लीडुमर सीओ अखिलेश कुमार सिन्हा, बीडीओ विकास कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद सफदर अली, अवर निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस बलों के साथ केन्दुआर गांव पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

बांका: बिहार के बांका (Banka) में सड़क हादसे (Road Accident) में बच्चे की मौत हो गई. इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर केन्दुआर गांव के पास की ये घटना है. जहां बस ने दो साल के बच्चे को कुचल दिया. आनन-फानन में उसे अमरपुर स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में 40 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, कई लापता

बताया जाता है कि राजकिशोर सिंह का दो वर्षीय पुत्र पृथ्वी कुमार सड़क किनारे स्थित अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी शंभुगंज की और से आ रही स्टार बस ने धक्का मार दिया. मौके से बस चालक बस लेकर फरार होने में कामयाब हो गया. वहीं, बच्चे को उपचार के लिए अमरपुर स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉ. नवल किशोर साह ने जख्मी बालक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी.

केन्दुआर गांव में बस की टक्कर में बच्चे की मौत से जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम होने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिजन काफी गरीब हैं. पिता गांव में रहकर मजदूरी करते हैं.

ये भी पढ़ें: अररियाः गेरुआ नदी में डूबने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन सड़कों पर वाहन बेलगाम होकर मौत बनकर दौड़ रहे हैं।. वहीं जाम की सूचना मिलते ही फुल्लीडुमर सीओ अखिलेश कुमार सिन्हा, बीडीओ विकास कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद सफदर अली, अवर निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस बलों के साथ केन्दुआर गांव पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.