ETV Bharat / state

Banka: चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य का एक्सीडेंट, गंभीर हालत में देवघर रेफर - etv bharat

बांका के चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य (Chandan CO Prashant Shandilya) सड़क हादसे में घायल हो गए. सरकारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सीओ को गंभीर चोट आई है, जिन्हें बेहोशी की हालत में चांदन में प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया गया.

चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य का एक्सीडेंट
चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य का एक्सीडेंट
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 10:16 PM IST

बांका: बिहार के बांका में सोमवार देर शाम कुसुमजोरी गांव से वापस लौटते समय चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य का एक्सीडेंट (Accident of Chandan CO Prashant Shandilya) हो गया. आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देखकर उन्हें डॉक्टर भोलानाथ द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बांका में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, पिकअप की टक्कर से मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार सीओ किसी सरकारी काम से कुसुमजोरी गांव गए थे, वहां से वापस लौटने के दौरान बघबा पहाड़ के आगे एक तीखे मोड़ के पास सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान गाड़ी के चालक का संतुलन खो गया और गाड़ी एक पेड़ से टकराते टकराते बची. लेकिन, इसी बीच गाड़ी का गेट खुल गया और चलती गाड़ी से सीओ गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई.

आधे घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करने के बावजूद कोई एंबुलेंस नहीं पहुंचा और बाद में कुछ ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया. जहां उन्हें बेहोशी की हालत में ही प्राथमिक उपचार कर प्रमुख रवीश कुमार के निजी वाहन से देवघर रेफर कर दिया गया. अस्पताल की इस कुव्यवस्था पर लोगों में काफी चर्चा रही कि जब एक पदाधिकारी के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी तो अन्य लोगों को कितनी मदद मिल सकती है. अस्पताल पहुंचने के साथ ही बीडीओ राकेश कुमार, प्रमुख रवीश कुमार सहित अंचल के सभी कर्मी और कई पंचायत प्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंच गए.

चिकित्सक भोला नाथ ने बताया कि चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य बोलने की स्थिति में नहीं होने के कारण चोट कहां कहां लगी है, जानकारी नहीं हो पा रही है. इसलिए पूरे शरीर की जांच के लिए उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार देवघर से भी सीओ को कोलकाता रेफर कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें- बांकाः कार और बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांका: बिहार के बांका में सोमवार देर शाम कुसुमजोरी गांव से वापस लौटते समय चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य का एक्सीडेंट (Accident of Chandan CO Prashant Shandilya) हो गया. आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देखकर उन्हें डॉक्टर भोलानाथ द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बांका में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, पिकअप की टक्कर से मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार सीओ किसी सरकारी काम से कुसुमजोरी गांव गए थे, वहां से वापस लौटने के दौरान बघबा पहाड़ के आगे एक तीखे मोड़ के पास सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान गाड़ी के चालक का संतुलन खो गया और गाड़ी एक पेड़ से टकराते टकराते बची. लेकिन, इसी बीच गाड़ी का गेट खुल गया और चलती गाड़ी से सीओ गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई.

आधे घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करने के बावजूद कोई एंबुलेंस नहीं पहुंचा और बाद में कुछ ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया. जहां उन्हें बेहोशी की हालत में ही प्राथमिक उपचार कर प्रमुख रवीश कुमार के निजी वाहन से देवघर रेफर कर दिया गया. अस्पताल की इस कुव्यवस्था पर लोगों में काफी चर्चा रही कि जब एक पदाधिकारी के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी तो अन्य लोगों को कितनी मदद मिल सकती है. अस्पताल पहुंचने के साथ ही बीडीओ राकेश कुमार, प्रमुख रवीश कुमार सहित अंचल के सभी कर्मी और कई पंचायत प्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंच गए.

चिकित्सक भोला नाथ ने बताया कि चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य बोलने की स्थिति में नहीं होने के कारण चोट कहां कहां लगी है, जानकारी नहीं हो पा रही है. इसलिए पूरे शरीर की जांच के लिए उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार देवघर से भी सीओ को कोलकाता रेफर कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें- बांकाः कार और बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.