बांका(चांदन): चुनावी नतीजों के बाद बांका जिला छात्र जदयू अध्यक्ष और नावाडीह निवासी रजत कुमार सिंहा का मंझला भाई गायब है. जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार के बाद से उसका कोई अता-पता नहीं मिल रहा है. परिजनों ने काफी खोजबीन की, बाबजूद उसका कोई पता नहीं चलने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
परिजनों ने आकाश सिंहा (19) की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई है और गुमशुदगी की लिखित आवेदन थाने में दिया है. छात्र जेडीयू जिला अध्यक्ष रजत कुमार सिंहा और स्वजनों ने बताया कि 19 वर्षीय आकाश सिंहा गुरुवार की शाम 4 बजे जैकेट की चैन मरम्मत की बात कहते हुए घर से चांदन बाजार गया था और अब तक वापस घर नहीं लौटा.
फोन घर पर छोड़ा
आकाश की खोजबीन में परिवार सहित कई मित्र दिन-रात जुटे हुए हैं. परिजनों ने बताया कि आकाश ने अपने मोबाइल का सिम कार्ड खोलकर घर में ही रख दिया, जिससे उसे ढूंढने में काफी परेशानी हो रही है. फिलहाल, गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज करा दी गई है.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जिला अध्यक्ष के भाई को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं आकाश सिंहा की गुमशुदगी की खबर के बाद घर पर पड़ोसियों और सगे-संबंधियों का आना-जाना लगा हुआ है. सभी किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. चुनाव के बाद अचानक उसके गायब हो जाने से लोग काफी डरे हुए हैं.