पटना: बांका जिले के मंदार पर्वत से कांग्रेस ने बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का आगज (Bharat Jodo Yatra Start in Bihar) कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge ) ने इसका विधिवत आगाज किया. इस यात्रा में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा समेत तमाम बड़े दिग्गजों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Desh ki yatra : नीतीश कुमार का बड़ा बयान- 'बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे'
1200 किलोमीटर की होगी यात्रा: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा 1200 किलोमीटर की है. मंदरा पर्वत से यात्रा का आगाज हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यात्रा निकाली गई. खुद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में पहले दिन की इस यात्रा की कमान संभाली. कांग्रेस का कहना है कि देश को इस बुरे हालात से बाहर निकालने के लिए, कट्टरता और द्वेष भावना को दूर करने के लिए, महंगाई-बेरोजगारी को खत्म करने के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है.
''पवित्र सम्मेद शिखरजी, पालीताना की शत्रुंजय पहाड़ियां और गिरनार पर्वत-जैसे जैन धर्म के पवित्र तीर्थस्थलों को भाजपा, पर्यटन स्थल घोषित करजैन समाज की भावनाओं का अपमान कर रही है. जनभावना का ध्यान में रखते हुए, मोदी सरकार से हम मांग करते हैं कि जैन तीर्थस्थानों की पवित्रता को बरकरार रखा जाए. जैन समुदाय की मान्यताओं ने महात्मा गांधी जी के 'अहिंसा' और 'सत्याग्रह' को प्रेरित किया. कांग्रेस पार्टी, सभी धर्मों का आदर करती है.''- मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस
इस रूट से गुजरेगीः बिहार में 5 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा 17 जिलों से होकर गुजरेगी. अन्य 21 जिलों में अलग से यह यात्रा साथ-साथ निकाली जाएगी. 60 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत में खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं. बांका से शुरू होकर यह यात्रा भागलपुर, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, आरा, बक्सर, कैमूर, सासाराम, औरंगाबाद, गया होते हुए बोधगया में जाकर समाप्त होगी.
पटना में भी रैली का आयोजनः यह यात्रा बांका जिला से शुरू होकर बोधगया की ओर बढ़ चुकी है. इस यात्रा के क्रम में पटना के गांधी मैदान में एक रैली का भी आयोजन कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जाएगा. सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी शिरकत कर सकती हैं.