बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के उल्ही गांव के प्रवासी मजदूर सुमन यादव उर्फ भुट्टू यादव की मौत दो मार्च को बेंगलुरु में हो गई थी. सुमन बेंगलुरु में रहकर एक कंपनी में जेसीबी चलाते थे. गुरुवार शाम शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता, पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के क्रंदन से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
यह भी पढ़ें- बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चला छापेमारी अभियान
बेंगलुरु में चलाते थे जेसीबी
जानकारी के अनुसार जालो यादव के बड़े बेटे सुमन यादव बेंगलुरु में रहकर एक कंपनी में जेसीबी चलाते थे. दो मार्च को दिनभर काम करने के बाद शाम में उन्हें अचानक सिर दर्द हुआ. इसी क्रम में परिजनों से उन्होंने बात भी की.
सुमन ने पिता को बताया कि उन्हें सिर में दर्द हो रहा है. इसलिए बात नहीं कर पाएंगे. इसके बाद वे सोने चले गए और सोए अवस्था में ही उसकी मौत हो गई. सुबह सुमन की मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कंपनी ने शव को प्लेन से पटना पहुंचाने और वहां से एम्बुलेंस से गांव ले जाने का प्रबंध किया था.