बांकाः बिहार के बांका में एक युवक को जान से मारने की नीयत कुछ लोगों ने मारकर जख्मी (Attempte to murder of youth in Banka) कर दिया. युवक पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया था. जख्मी हालत में उसे भागलपुर रेफर किया गया. मामला दूसरी शादी का बताया जा रहा है. युवक ने बताया कि उसे शादी कराने की बात कह कर छपरा से बुलाया गया और जान मारने की नीयत से अधमरा कर छोड़ दिया. यह घटना बांका के रजौन की है. जख्मी युवक की पहचान छपरा के रहने वाले मनोज सिंह के रूप में की गई.
ये भी पढ़ेंः बांका में सिर कटी लाश मामले में खुलासाः अवैध संबंध के विवाद में कुदाल से काटकर की थी हत्या
दूसरी शादी का लोभ पड़ा महंगाः छपरा के शादीशुदा युवक को दूसरी शादी के प्रलोभन फंसकर बांका आना महंगा पड़ गया. पीड़ित युवक के अनुसार जिस गांव की लड़की से उसने पहली शादी की थी, उसी गांव के मुकुंद राम नाम के व्यक्ति ने उसे बांका बुलाया. इसके बाद एक अन्य व्यक्ति की मदद से उस पर तेज हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में मनोज गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना मंगलवार की देर रात की बताई जाती है.
छपरा का रहने वाला है पीड़ितः जख्मी मनोज सिंह (28 वर्ष) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में रजौन थाना पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया है कि वह छपरा जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर का निवासी है. उसकी शादी रजौन प्रखंड अंतर्गत नीमा गांव के वकील यादव की नतनी से कठौन में हुई थी. उस लड़की की दूसरी शादी उसकी मां ने किसी अन्य के साथ कर दी. इसी बात को लेकर नीमा गांव के स्वर्गीय भुजंगी राम के पुत्र मुकुंद राम ने उसे मोबाइल पर दूसरी शादी का प्रलोभन देकर बुलाया था.
मृत समझ छोड़कर भाग गए बदमाशः मनोज ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वह नीमा गांव पहुंचा था. इसके बाद मुकुंद राम ने उसे देर रात करीब 11:45 बजे बहला-फुसला कर बहियार ले गया. वहां एक अन्य व्यक्ति की मदद से तेज धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से हमला कर लहूलुहान कर दिया और बुरी तरह से जख्मी हालत में मृत समझ कर वहीं छोड़कर चला गया. मनोज ने बताया कि उसके पास से 28 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल भी छीनकर दोनों फरार हो गए.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारः घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर देर रात पहुंची पुलिस ने धारदार हथियार सहित अन्य सामग्री को जब्त कर लिया. जख्मी मनोज सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया. वहां जख्मी का फर्द बयान लेने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है. रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जख्मी का फर्द बयान लेने के साथ ही आरोपी मुकुंद राम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले का अनुसंधान का दायित्व रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने एसआई गौतम कुमार को सौंपा है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है.