बांका: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना पाई गई थी. इसके बाद सूईया, चांदन, कटोरिया, बेलहर के कई जंगली इलाकों में एसएसबी और एसटीएफ के जवानों ने एरिया डोमिनेशन कर लोगों में विश्वास पैदा किया है.
नक्सली गतिविधियों की गुप्त सूचना
जिले के कटोरिया और बेलहर क्षेत्र के जंगली इलाकों में नक्सली गतिविधियों की गुप्त सूचना पाई गई थी. वहीं शुक्रवार देर शाम तक एएसपी अभियान पवन उपाध्याय के नेतृत्व में एसएसबी सूईया, एसटीएफ चांदन और आनंदपुर ओपी के जवानों ने सूईया, आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित छह से अधिक गांवों से सटे जंगली क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया. इस दौरान सूईया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदिया खुर्द, करमाटांड, सिमराटांड, पिलुआ, कटहराटांड़, रैनी झरना, झगराहा, दहिवारा आदि गावों में जंगली और पहाड़ी इलाके में एरिया डोमिनेशन चलाया गया. इससे आम लोगों में यह विश्वास पैदा हो गया कि हम जनता के साथ है. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने जंगल के कई खतरनाक जगहों पर जाकर भी जांच कार्य किया.
![area domination on information on naxalite activities](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:18:26:1595033306_bh-ban-01-areadominationofstfandssbjawansoninformationaboutnaxaliteactivitiesbhc10081_17072020204851_1707f_1594999131_411.jpg)