बांका: जिले के बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की एक प्रसूता से मारपीट की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक पैसे को लेकर अनबन हुई. मामला धीरे-धीरे बढ़ गया और एएनएम-आशा कार्यकर्ता ने प्रसूता के साथ हाथापाई की.
मामले के बारे में छतारा गांव की पीड़िता सोनी कुमारी ने बताया कि प्रसव के दौरान उन्हें इंदु और मीना दीदी ने भद्दी-भद्दी गालियां दी. इसके बाद बेरहमी से मारा-पीटा. परिजनों ने बताया कि उनसे बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेज बनवाने के नाम रुपयों की उगाही की गई.
![banka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ban-01-whenthedemandformoneywasnotmetanmassaultedthewomanwhowaspregnantcreatedaruckusbankascaseofbarahatbhc10081_05052020081213_0505f_1588646533_370.jpg)
अन्य मरीजों ने भी की शिकायत
वहीं, कैथपुरा गांव की एक अन्य प्रसूता मनीषा देवी के पति रूपेश यादव ने बताया कि उनसे 700 रुपये मांगे गई. जब वे सिर्फ 350 रुपये दे पाए तो प्रसव होने के बाद महिला की कमरे में बन्द कर पिटाई की गई. मामले के बारे में जब अस्पताल प्रबंधक से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रसव की वेदना असहनीय होती है, इस दौरान अगर हल्की चोट आई हैं तो इसकी विभागीय जांच कराई जाएगी. ऐसे अब तक उनके संज्ञान में मामला नहीं था. बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नीलांबर निलय ने कहा कि सुबह मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जा रही है. आरोपियों पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी.