बांका(बौंसी): लॉकडाउन के दौरान बांका में छिनतई की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे आम लोगों में खासा आक्रोश है. रविवार को धोरैया थानांतर्गत चलना मोड़ के पास बेखौफ अपराधियों ने एक व्यापारी से करीब 90 हजार रुपये की लूटपाट की.
घटना के बारे में बताया जाता है कि बौसी व्यापारी मनोज डालमिया का कर्मचारी धोरैया की तरफ से दुकान मालिक का पैसा वसूली कर जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उससे लूटपाट की और फरार हो गए.
मारपीट कर दिया घटना को अंजाम
व्यापारी मनोज डालमिया की बौसी स्थित मारवाड़ी गली में दुकान है. उनका कर्मचारी दुकान से पैसा वसूलकर मैजिक गाड़ी से पंजवारा होकर बौंसी जा रहा था, लेकिन पहले से ही पीछा कर रहे दो अपाची बाइक सवार अपराधियों ने चलना मोड़ के आगे सूना रास्ता देख मैजिक गाड़ी को रुकवा कर कर्मी के साथ मारपीट की. बदमाश रुपये छीन कर फरार हो गए.
दर्ज नहीं कराई शिकायत
हालांकि घटना को लेकर व्यापारी कर्मी की ओर से अब तक धोरैया थानाे में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं, लगातार लूट की घटना से जिले भर के व्यवसायियों में आक्रोश है. वे पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं.