ETV Bharat / state

बांका: 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा पहुंचा 233

बांका जिले में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 9 नए मामले सामने आए हैं. इन सभी मरीजों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस के 233 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 135 लोग ठीक हो चुके हैं.

9 people found corona positive
9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:06 PM IST

बांका: जिले में मंगलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी को इलाज के लिए लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर कोरोना के पॉजिटिव मामले होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों से आ रहे हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले
मंगलवार 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 233 हो गई हैं. सोमवार को भी कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई थी. सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ज्यादातर कोरोना के पॉजिटिव मामले होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों से आ रहे हैं. नई पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

कोरोना के आए 9 मामले
मंगलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से चार मामले बांका नगर परिषद क्षेत्र से हैं, जबकि तीन मामले सदर प्रखंड बांका से है. इसके अलावा एक-एक धोरैया और बाराहाट से है. नगर परिषद क्षेत्र के करहरिया से एक और विदायडीह से तीन पॉजिटिव मामले आए हैं. वहीं सदर प्रखंड बांका के गोखरा से दो और जगाय से एक मामले सामने आए हैं. वहीं वक्तुरा से एक और बाराहाट के सिमरिया से एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों की कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. अब देवदा के बाद विदायडीह हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां 6 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

मरीजों को किया जा रहा है शिफ्ट
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. अब तक 135 से अधिक लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब तक 4 हजार 300 से अधिक सैंपलिंग हुई है. मंगलवार को देर शाम तक 110 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.

बांका: जिले में मंगलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी को इलाज के लिए लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर कोरोना के पॉजिटिव मामले होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों से आ रहे हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले
मंगलवार 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 233 हो गई हैं. सोमवार को भी कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई थी. सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ज्यादातर कोरोना के पॉजिटिव मामले होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों से आ रहे हैं. नई पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

कोरोना के आए 9 मामले
मंगलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से चार मामले बांका नगर परिषद क्षेत्र से हैं, जबकि तीन मामले सदर प्रखंड बांका से है. इसके अलावा एक-एक धोरैया और बाराहाट से है. नगर परिषद क्षेत्र के करहरिया से एक और विदायडीह से तीन पॉजिटिव मामले आए हैं. वहीं सदर प्रखंड बांका के गोखरा से दो और जगाय से एक मामले सामने आए हैं. वहीं वक्तुरा से एक और बाराहाट के सिमरिया से एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों की कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. अब देवदा के बाद विदायडीह हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां 6 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

मरीजों को किया जा रहा है शिफ्ट
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. अब तक 135 से अधिक लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब तक 4 हजार 300 से अधिक सैंपलिंग हुई है. मंगलवार को देर शाम तक 110 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.