बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र के धौनी होटल में लगने वाले साप्ताहिक हाट में चावल व्यवसायी चावल खरीदने आ रहे थे. इस दौरान घात लगाए हथियार से लैस बाइक सवार दो अपराधियों ने राजावर मोड़ के समीप 85 हजार नगदी लूट लिया.
85 हजार रुपये की लूट
जिले में अपराधी बेलगाम हो गए है और लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. रजौन के जेठोर पुल के समीप हुई लूट के मामले में पुलिस अभी ठीक से छानबीन भी नहीं कर पाई थी. वहीं अपराधियों ने गुरुवार को राजावर मोड़ के समीप एक व्यापारी से हथियार के बल पर 85 हजार रुपये की लूट की है. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दिया है. अपराधी इस घटना को अंजाम देने के बाद भागलपुर की ओर भाग निकले. वहीं नाकाबंदी करने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली रही.
ये भी पढ़ें: ललन पासवान ने लालू यादव के खिलाफ दर्ज कराई FIR
गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
व्यवसायी से लूट की सूचना मिलते ही रजौन के प्रभारी थानाध्यक्ष रामविचार सिंह ने नाकेबंदी शुरू कर दी है. लेकिन लुटेरे पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके है. रजौन थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अभी तक लूट में शामिल अपराधियों की पुलिस पहचान नहीं कर सकी है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामविचार सिंह ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.