बांका: जिले में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामले सामने आया है. रिश्ते को कलंकित करते हुए पड़ोस के चाचा ने दुष्कर्म किया. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन परिजनों के कड़े तेवर को देखते हुए सुलह नहीं हो सका. आरोपी युवक गांव से फरार है. लेकिन अभी तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है.
बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची बुधवार शाम घर के बाहर खेल रही थी. बच्ची की मां और पिता किसी काम से बाहर गए थे. इस दौरान पड़ोस का एक युवक बच्ची को अकेला पाकर बिस्किट का प्रलोभन देकर बहला कर घर से दूर लेकर चला गया. वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद उसे वहां छोड़कर फरार हो गया. बच्ची की हालत देखकर परिजन समझ गए. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई. हालांकि मामले को लेकर पीड़ित परिवार थाना भी पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों के दबाव में परिजनों ने शिकायत नहीं की.
'मामला संज्ञान में नहीं आया है'
थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि दुष्कर्म को लेकर अभी तक कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिर भी पुलिस गांव में छानबीन कर रही है. दुष्कर्म के मामले की सत्यता पाई गई, तो दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.