ETV Bharat / state

बांका: वाहन जांच के दौरान एक कार से 7 लाख बरामद, चालक से पूछताछ जारी - बांका न्यूज

बांका- भागलपुर मुख्यमार्ग पर बौसी में वाहन जांच के दौरान जमशेदपुर के एक युवक से पुलिस ने सात लाख नकद बरामद किया है. पुलिस इस मामले को लेकर युवक से पूछताछ कर रही है.

banka
बांका
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 12:43 PM IST

बांका: जिले के बौसी बाजार के मुख्य चौक पर शुक्रवार देर रात जांच के क्रम में स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने एक कार से नकद सात लाख रुपये बरामद किया है. साथ ही उसी वाहन से एक बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार जांच टीम के दंडाधिकारी मनरेगा जेई केदार नाथ यादव और बौसी थाना के एसआई चंद्रशेखर सिंह की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी बीच झारखंड की ओर से बौसी की ओर आ रही एक हुंडई कार में तलाशी के दौरान फाटक के नीचे बने एक बक्से से 7 लाख नकद रुपये बरामद किया.

वाहन जांच के दौरान शराब बरामद
वाहन जांच के दौरान 750 एमएल की शराब की खुली बोतल भी बरामद की गई. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए संतोष कुमार साह, जमशेदपुर के मानगो निवासी ने बताया कि यह राशि लेकर वह सड़क मार्ग से सिलीगुड़ी जा रहा था. पुलिस को रुपये की सही जानकारी सहित कागजात उपलब्ध नही कराया गया है. कभी रुपये रिश्तेदार का तो कभी अपने व्यवसाय का बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा है. पकड़े गए संतोष कुमार साह का कहना है कि वह मानगो में फल का व्यवसाय करता है. पकड़े गए सभी नोट 2000 का है. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच टीम के दंडाधिकारी केदार नाथ यादव ने बताया कि उनकी ओर से लिखित आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. अभी मामले में पूछताछ की जा रही है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस टीम की ओर से वाहन जांच में रुपये बरामद हुए हैं उसकी पूछताछ की जा रही है. आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जब्त राशि कोषागार में जमा कर दिया जाएगा. वहीं, समुचित कागजात दिखाने पर चुनाव के बाद राशि वापस कर दिया जाता है.

बांका: जिले के बौसी बाजार के मुख्य चौक पर शुक्रवार देर रात जांच के क्रम में स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने एक कार से नकद सात लाख रुपये बरामद किया है. साथ ही उसी वाहन से एक बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार जांच टीम के दंडाधिकारी मनरेगा जेई केदार नाथ यादव और बौसी थाना के एसआई चंद्रशेखर सिंह की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी बीच झारखंड की ओर से बौसी की ओर आ रही एक हुंडई कार में तलाशी के दौरान फाटक के नीचे बने एक बक्से से 7 लाख नकद रुपये बरामद किया.

वाहन जांच के दौरान शराब बरामद
वाहन जांच के दौरान 750 एमएल की शराब की खुली बोतल भी बरामद की गई. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए संतोष कुमार साह, जमशेदपुर के मानगो निवासी ने बताया कि यह राशि लेकर वह सड़क मार्ग से सिलीगुड़ी जा रहा था. पुलिस को रुपये की सही जानकारी सहित कागजात उपलब्ध नही कराया गया है. कभी रुपये रिश्तेदार का तो कभी अपने व्यवसाय का बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा है. पकड़े गए संतोष कुमार साह का कहना है कि वह मानगो में फल का व्यवसाय करता है. पकड़े गए सभी नोट 2000 का है. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच टीम के दंडाधिकारी केदार नाथ यादव ने बताया कि उनकी ओर से लिखित आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. अभी मामले में पूछताछ की जा रही है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस टीम की ओर से वाहन जांच में रुपये बरामद हुए हैं उसकी पूछताछ की जा रही है. आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जब्त राशि कोषागार में जमा कर दिया जाएगा. वहीं, समुचित कागजात दिखाने पर चुनाव के बाद राशि वापस कर दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.